Central Vista Avenue : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) की महत्वकांक्षी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू परियोजना (Central Vista Avenue Project) का उद्घाटन 8 सितंबर को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के गुरुवार को होने वाले इस अहम कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने भी अपनी कमर कस ली है। इसके तहत इस दिन सेंट्रल दिल्ली के विभिन्न इलाकों में यातायात से जुड़ी कुछ पाबंदियां लागू रहेंगी।
Central Vista Avenue : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) की महत्वकांक्षी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू परियोजना (Central Vista Avenue Project) का उद्घाटन 8 सितंबर को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के गुरुवार को होने वाले इस अहम कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने भी अपनी कमर कस ली है। इसके तहत इस दिन सेंट्रल दिल्ली के विभिन्न इलाकों में यातायात से जुड़ी कुछ पाबंदियां लागू रहेंगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की तरफ से जानकारी दी गई है कि पैदल चलने वाले यात्रियों, बच्चों की सुरक्षा को विशेष तौर से ध्यान में रखकर उपाय किये गये हैं। दिल्ली में इस दिन सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु ढंग से बनी रहे इसके लिए इंतजाम किये गये हैं। यातायात पुलिस के मुताबिक, कुछ अहम सड़कों पर आम ट्रैफिक को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक डायवर्ट किया जाएगा। यानी इन मार्गों पर आम यातायात बंद रहेगा।
यातायात को लेकर जो एडवाजयरी जारी की गई है उसके मुताबिक, तिलक मार्ग (सी-हेक्सागन से लेकर भगवान दास रोड क्रॉसिंग), पुराना किला रोड (सी-हेक्सागन से लेकर मथुरा रोड), शेरशाह रोड (सी-हेक्सागन से लेकर मथुरा रोड) जैसी सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की तरफ से कहा गया है कि दोपहिया, तीन-पहिया और चार-पहिया वाहनों से चलने वाले लोगों से आग्रह है कि वो मथुरा रोड, अशोका रोड, क्यू प्वाइंट, पृथ्वी राज रोड, अकबर रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड और राजेश पायलट मार्ग की तरफ जाने से परहेज करें।
इसके अलावा डॉक्टर जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड (सी-हेक्सागन से लेकर सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग), शाहजहां रोड (सी-हेक्सागन से लेकर Q प्वाइंट तक), अकबर रोड (सी-हेक्सागन से लेकर राउंड अबाउट मानसिंह रोड), अशोक रोड (सी-हेक्सागन से लेकर आर/ए जसवंत सिंह रोड)पर भी यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। के.जी मार्ग (सी-हेक्सागन से लेकर माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग), कॉपरनिकस मार्क (सी-हेक्सागन से लेकर माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग) पर भी 6 बजे से लेकर 9 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Divert) किया जाएगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की तरफ से कहा गया है कि दोपहिया, तीन-पहिया और चार-पहिया वाहनों से चलने वाले लोगों से आग्रह है कि वो मथुरा रोड, अशोका रोड, क्यू प्वाइंट, पृथ्वी राज रोड, अकबर रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड और राजेश पायलट मार्ग की तरफ जाने से परहेज करें।
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने कहा है कि इसी तरह राउंडअबाउट विंडसर प्लेस, राउंडअबाउट Claridge होटल, मान सिंह रोड, राउंडअबाउट एमएलएनपी, जनपथ, फिरोज शाह रोड, राउंडअबाउट मंडी हाउस और सिकंदर रोड पर भारी यातायात इस दिन हो सकता है।
यातायात पुलिस (Traffic Police) की इस एडवाइजरी में सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन से पहले वहां पैदल पहुंचने वाले लोगों का भी ख्याल रखा गया है। बसों के लिए डायवर्सन रिंग रोड पर मोती बाग क्रॉसिंग से शुरू होकर भिकाजी कामा क्रॉसिंग, रिंग रोड-यमुना बाजार, पंचकुइयां रोड, एम्स फ्लाइवओवर, एसबीएम-मथुरा रोड, नीला गुबंद, आश्रम चौक, एनएच-24 रिंग रोड, रिंग रोड-आईएसबीटी, आईएसबीटी-टी प्वाइंट, धौला कुआं तक रहेगा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी), के अलावा अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से अपील की गई है कि वो इन मार्गों की तरफ जाने से पहेज करें।