अक्षत न सिर्फ पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है बल्कि कई ज्योतिष उपाय में भी किया जाता है। जिससे रातो रातो आपकी किस्मत चमक सकती है। चंद्र ग्रह से जुड़े दोषों को दूर करने के लिए चावल का इस्तेमाल किया जाता है।
Chawal ka totka: हिंदू धर्म में चावल का बहुत महत्व है। पूजा पाठ या फिर अनुष्ठान इसका इस्तेमाल बेहद शुभ माना जाता है। भगवान को चढ़ाने के लिए चावल को अक्षत के रुप में इस्तेमाल किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में चावल को चंद्रमा का स्वरुप माना गया है।
अक्षत न सिर्फ पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है बल्कि कई ज्योतिष उपाय में भी किया जाता है। जिससे रातो रातो आपकी किस्मत चमक सकती है। चंद्र ग्रह से जुड़े दोषों को दूर करने के लिए चावल का इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा मां लक्ष्मी को खुश करने और घर में धन्य धान्य भरने के लिए भी चावल के टोटको को किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको चावल से कुछ टोटको को बताने जा रहे हैं जिन्हे करके आप रातों रात अपकी किस्मत बदल सकती है।
पुराणों में धन लाभ के लिए चावल के टोटके का जिक्र किया गया है इसके अनुसार एक लाल रेशमी कपड़े में 21 चावल के दाने रखकर इसे मोड़ लें और पर्स में रख लें। माना जाता है कि इससे अचानक धन लाभ होता है।
इसके अलावा अगर पैसों की किल्लत हो तो शिवलिंग के सामने आधा किलो चावल लेकर 108 बार ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। अब एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित करें। बचे हुए चावल को किसी जरुरतमंद गरीब को दान कर दें। इस टोटके को करने से भी पैसों की किल्लत दूर होती है।
इसके अलावा आपको पैसों की किल्लत है तो चावल और दूध में थोड़े से तिल मिलाकर लक्ष्मी जी के नाम से हवन करें। इससे दरिद्रता दूर होती है। इसके अलावा अमावस्या के दिन चावल की खीर में थोड़ी से रोटी तोड़ कर डाल दें और इसे कौआ को खिलाएं।
इससे आपको पितृदोष से छुटकारा मिलेगा। अगर चंद्र दोष से परेशान है तो पूर्णिमा के दिन चावल की खीर बनाएं और चंद्र देव को इसका भोग लगाएं। ऐसा करने से चंद्र देव प्रसन्न होंगे। धन और कई लाभ मिलेंगे।
इसके अलावा गुरुवार के दिन मीठे पीले चावल केसर में डालकर बनाएं। भगवान विष्णु को इसका भोग लगाएं। ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। माता लक्ष्मी की कृपा से पैसों की कमी दूर होती है। डेली सुबह उठकर एक मुट्ठी चावल उस सरोवर या तालाब में बहाएं, जहां पर मछलियां हो। इसके बाद अपने ईष्ट देव को याद करें और अपने कष्टों के निवारण हेतु प्रार्थना करें। ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते है।