भीषण गर्मी (Scorching heat) के बीच लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल (Power Cut) रहती है। इस भीषण में गर्मी में बिना पंखे, एसी या कूलर के रहना बड़ा मुश्किल है।
लखनऊ। भीषण गर्मी (Scorching heat) के बीच लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल (Power Cut) रहती है। इस भीषण में गर्मी में बिना पंखे, एसी या कूलर के रहना बड़ा मुश्किल है। वहीं, बिजली के विकल्प (Power options) के तौर पर आपके लिए सबसे सस्ता विकल्प इन्वर्टर (Inverter) है और इन्वर्टर भी 10 हजार से कम में मिलना बहुत मुश्किल है। लेकिन हम आपको एक बेहद सस्ते इन्वर्टर (Inverter) के बारे में बताएंगे।
आप बेहद सस्ते और शानदार Luminous NXG 850 Pure Sinewave Solar Inverter को अमेजन (amazon) से खरीद सकते हैं, जोकि बीआईएस (BIS) सर्टिफाइड है। इसमें ओवर लोड, ओवर हीट (over heat) और शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन (short circuit protection) भी मिलता है। जिससे यह घर में इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित डिवाइस बन जाता है। इसे सोलर एनर्जी के जरिये चार्ज भी कर सकते हैं और बिजली उत्पन्न करेगा। यह पोर्टेबल होने के साथ-साथ घर को पावर सप्लाई देगा।
इसकी कीमत की बात करें तो यह 7899 रुपये में आपको मिलेगा। वहीं, 13 प्रतिशत डिस्काउंट (discount) के बाद इसकी कीमत घटकर 6891 रुपये हो गई है। अगर आप इसे ईएमआई (EMI) पर लेना चाहते हैं, इसकी ईएमआई 329 रुपये से शुरू होगी। इसके अलावा इस पर नो कॉस्ट ईएमआई (EMI) का विकल्प भी मौजूद है। क्रेडिट कार्ड पर 1750 का अतिरिक्त ऑफ है।