1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CEC राजीव कुमार, बोले- प्रत्याशी चुनावी खर्च डिजिटल ट्रांजेक्शन व चेक के माध्यम से कर सकेंगे

CEC राजीव कुमार, बोले- प्रत्याशी चुनावी खर्च डिजिटल ट्रांजेक्शन व चेक के माध्यम से कर सकेंगे

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने शनिवार को प्रदेश में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद कहा कि हमने प्रलोभन मुक्त, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बैठक की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने शनिवार को प्रदेश में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद कहा कि हमने प्रलोभन मुक्त, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बैठक की। यूपी देश का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण प्रदेश है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को बराबर का अवसर मिलेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner)  लखनऊ में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

पढ़ें :- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को Z कैटेगरी की सुरक्षा, आईबी से मिला था खतरे का इनपुट

उन्होंने कहा कि 2024 में सभी को समान अवसर मिलेंगे। अफसरों और पुलिस को निष्पक्ष तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया है। चुनाव में धन और बाहुबल का प्रयोग नहीं होगा। सभी चुनाव खर्च चेक के माध्यम से होगा। प्रत्याशी को खर्च करने के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) की सुविधा के अलावा 200 चेक की एक बुक दी जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) ने कहा कि ईवीएम (EVM) को लेकर राजनीतिक दलों में आशंका थी। सभी दलों ने ईवीएम (EVM)  का मूवमेंट सरकारी गाड़ी से ही कराने की मांग की है।

यूपी में 15.29 करोड़ हैं मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner)  ने बताया कि इस बार यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता हैं। प्रदेश के कुछ बूथ महिलाओं और दिव्यांगों के लिए बनाए जाएंगे। 85 वर्ष के लोगों को वोट डालने के लिए घर से लाने की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग अपने घर से वोट कर सकेंगे। कम मत प्रतिशत वाली जगहों पर जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) खुद जाएंगे। मल्टीस्टोरी इमारतों में अलग से बूथ बनाए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner)  ने कहा कि इस बार के चुनाव में तकनीक का सर्वाधिक इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बार तीन एप लाए जा रहे हैं। एक एप के माध्यम से मतदाता चुनाव में होने वाले प्रलोभन, शराब और पैसों के वितरण के बारे में सीधे चुनाव आयोग (Commission of India) से शिकायत कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन दूसरा एप्लिकेशन है जिससे वोटर अपनी जानकारी ले सकता है। नो योर कंडीडेट एप्लिकेशन के माध्यम से वोटर अपने कंडीडेट की सारी जानकारी ले सकेगा।

पढ़ें :- Electoral Bond: सीरियल नंबर के साथ SBI ने चुनावी बॉन्ड की सभी जानकारियां चुनाव आयोग को सौंपी, दिया हलफनामा

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के 30 जिलों की सीमा नौ राज्यों से लगती हैं। सात जिलों की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से लगती है। यहां बॉर्डर पर सारी सुरक्षा एजेंसियां काम करेंगी। उन्होंने कहा कि आरबीआई (RBI) से कहा गया है कि बैंकों की कैश वैन शाम को 5 बजे के बाद नहीं चलेंगी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव की जिम्मेदारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...