मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने होली के पावन अवसर पर स्थानीय कालिदास अकादमी परिसर में उज्जैन के नागरिकों के मध्य पहुंचकर उनके साथ फूलों की होली खेली।
उज्जैन । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने होली के पावन अवसर पर स्थानीय कालिदास अकादमी परिसर में उज्जैन के नागरिकों के मध्य पहुंचकर उनके साथ फूलों की होली खेली।
कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा महापौर मुकेश टटवाल नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव पूर्व विधायक राजेंद्र भारती रामलाल यादव संजय अग्रवाल उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गुप्ता तथा बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध जन एवं नागरिक आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम उज्जैन के गौरव में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए सदैव प्रयासरत है । हम भाग्यशाली हैं जो उज्जैन जैसा स्वर्ग हमें मिला है । मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले सिंहस्थ 2028 के भव्य आयोजन के लिए हम कृत संकल्पित हैं । विकास के क्षेत्र में उज्जैन में लगातार काम किया जा रहे हैं मेडिसिटी में मेडिकल कॉलेज सहित अन्य उल्लेखनीय कार्य किया जा रहे हैं सिहस्थ 2028 के समस्त कार्य जून 2027 में पूर्ण कर लिए जाएंगे सिंहस्थ का व्यापक एवं भव्य आयोजन हम सब की जिम्मेदारी है।
भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट