HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय अयोध्या दौरा कल, ये है प्रस्तावित कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय अयोध्या दौरा कल, ये है प्रस्तावित कार्यक्रम

यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का 19 अगस्त शनिवार को जनपद अयोध्या में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री शनिवार को लगभग 11 बजे हेलीपैड राम कथा पार्क अयोध्या (Helipad Ram Katha Park Ayodhya) में पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री साकेत वासी पूज्य महंत श्री रामचन्द्र परमहंस दास जी महाराज की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का 19 अगस्त शनिवार को जनपद अयोध्या में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री शनिवार को लगभग 11 बजे हेलीपैड राम कथा पार्क अयोध्या (Helipad Ram Katha Park Ayodhya) में पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री साकेत वासी पूज्य महंत श्री रामचन्द्र परमहंस दास जी महाराज की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पढ़ें :- Sambhal Violence : अखिलेश, बोले- हर जगह खुदाई करने वाले एक दिन देश का सौहार्द्र और भाईचारा भी खो देंगे, ये बीजेपी की सोची-समझी रणनीति

इसके बाद मुख्यमंत्री श्री राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन व मंदिर निर्माण के कार्यों का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात हेलीपैड राम कथा पार्क अयोध्या (Helipad Ram Katha Park Ayodhya) पहुंचकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री का लगभग 2 घंटे का अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम है।

यह जानकारी उपनिदेशक सूचना अयोध्या मण्डल अयोध्या/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन डॉ. मुरलीधर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की फोटो आदि सूचना विभाग व एएनआई की टीम द्वारा पूर्व की भांति ई-मेल व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मीडिया बन्धुओं की ससमय उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के जेड प्लस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी लोग सहयोग प्रदान करें तथा मीडिया के लिए कोई अलग से पास आदि जारी नहीं किया गया है। सभी को सूचनायें व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से दी जाती रहेगी। कवरेज के लिए मुख्यमंत्री के साथ लखनऊ से अलग टीम आ रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...