रक्षा के क्षेत्र में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को के लिए खुशी की खबर सामने आयी है। दरअसल सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 26 सितंबर 2022 से जारी हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2022 है।
CISF Recruitment: रक्षा के क्षेत्र में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को के लिए खुशी की खबर सामने आयी है। दरअसल सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 26 सितंबर 2022 से जारी हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2022 है।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाएगी की आवेदन करने से पहले एक बार जारी किया गया ऑफिशियल नोटिस को पढ़ लें।’
इन पदों पर योग्यता के रूप में उम्मीदवारों के पास 12वीं पास होना चाहिए इसी के साथ ही स्टेनो व टाइपिंग आनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जारी किया नोटिस देख सकते हैं।
इन पदों पर उन्हीं उम्मीदवारों का चयन होगा जिनकी आयु 18 साल से 25 साल के बीच होती है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
एएसआई स्टेनोग्राफर – पे लेवल- 5 (29,200-92,300/- रुपये)
हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल)- पे लेवल – 4 (25,500-81,100/- रुपये )
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं।
इन पदों पर आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से हो कर गुजरना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट जैसी प्रक्रिया होगी।
सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर 540 वैकेंसी निकाली हैं। इनमें 122 पद एएसआई (स्टेनोग्राफर) और 418 हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) के हैं।