Cloud Burst News जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ (Kishtwar in Jammu and Kashmir) के बाद अब बाबा अमरनाथ की गुफा (Baba Amarnath Cave) में बादल फटा ( Cloud Burst) है। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की वजह से गुफा के आसपास भारी तबाही हो सकती है। BSF, CRPF और जम्मू -पुलिस के कैंप को नुकसान पहुंचा है। हालांकि अभी तक किसी की जान-माल के नुकसान नहीं होने की खबर है।
श्रीनगर। Cloud Burst News जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ (Kishtwar in Jammu and Kashmir) के बाद अब बाबा अमरनाथ की गुफा (Baba Amarnath Cave) में बादल फटा ( Cloud Burst) है। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की वजह से गुफा के आसपास भारी तबाही हो सकती है। BSF, CRPF और जम्मू -पुलिस के कैंप को नुकसान पहुंचा है। हालांकि अभी तक किसी की जान-माल के नुकसान नहीं होने की खबर है।
Officials say two SDRF teams are already at the Cave while an additional team of SDRF has been deputed from Ganderbal district.
— Ieshan Wani (@Ieshan_W) July 28, 2021
बता दें कि राहत की बात यह रही कि इस वर्ष कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण बाबा अमरनाथ यात्रा (Baba Amarnath Yatra) स्थगित कर दी गई है और श्रद्धालु वहां नहीं थे। बाबा अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है।
बाबा अमरनाथ में बादल फटने से अचानक सिंधु नदी (Indus River) का जलस्तर बढ़ गया है। कंगन के एसडीपीओ ने बताया कि पवित्र अमरनाथ गुफा (holy amarnath cave) में लगातार बारिश और बादल फटने की सूचना है। इसके मद्देनजर गंड और कंगन के क्षेत्रों में आम जनता से सिंधु नदी से दूर रहने का अनुरोध किया गया है, क्योंकि पानी के प्रवाह में अचानक वृद्धि हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 की मौत और 40 लोग लापता
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बुधवार को ही बादल फटने पहली घटना हुई थी। यहां बादल फटने के कारण 4 लोगों की मौत और 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक पांच से 8 घरों को और एक राशन डिपो को नुकसान हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर SDRF और जम्मू कश्मीर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव अभियान शुरू कर दिया है। इस इलाके में हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इससे लोगों से संपर्क साधना मुश्किल हो रहा है।
बादल फटने के कारण पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। किश्तवाड़ के जिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना और पुलिस की एक टीम को इलाके में भेजा गया है। बता दें कि इस घटना में कई लोग लापता हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि जम्मू के कई हिस्सों में बीते काफी दिनों से भारी बारिश हो रही है।
लाहौल में बादल फटने से 1 की मौत , 10 लोग लापता
मौसम विभाग ने जुलाई के अंत तक के लिए बारिश की भविष्यवाणी की थी। ऐसे में किश्तवाड़ में अधिकारियों ने जलाशयों और स्लाइड प्रवण व जलाशयों वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और नदियों और नालों में जलस्तर के बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि इससे पहले लाहौल में बादल फटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं 10 लोग यहां लापता हैं।