HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CM Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल को एक और झटका, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

CM Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल को एक और झटका, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेलCBI में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की सीबीआई की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेलCBI में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की सीबीआई की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की थी।

पढ़ें :- अगर आपका पानी का बिल बढ़कर आ रहा है तो उसे माफ करवा दूंगा...चुनाव से पहले केजरीवाल ने किया बड़ा वादा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल की सीबीआई रिमांड आज खत्म हो रही थी। इससे पहले केजरीवाल को 21 मार्च को कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

बता दें कि, 26 जून को सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल को पांच दिनों तक के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद सीएम केजरीवाल को तीन दिनों के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था। वहीं, इससे पहले शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में केजरीवाल को 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दी थी। जिसके बाद ईडी ने निचली अदालत के इस फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी। हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

 

पढ़ें :- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दो साल कार्यकाल पूरे होने पर राहुल गांधी ने बधाई दी, खिलाया केक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...