HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सीएम भगवंत मान की सुरक्षा होगी दोगुनी, 55 सीआरपीएफ जवान किये जाएंगे तैनात!

सीएम भगवंत मान की सुरक्षा होगी दोगुनी, 55 सीआरपीएफ जवान किये जाएंगे तैनात!

अब सीएम मान के निवास, कार्यालयों, राज्य के दौरे के स्थानों पर स्क्रीनिंग और शारीरिक तलाशी पर विशेष जोर देने के साथ-साथ तोड़फोड़-विरोधी जांच और मजबूत अभिगम नियंत्रण उपायों को सुनिश्चित किया जाएगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पंजाब के सीएम भगवंत मान का सुरक्षा घेरा और बढ़ा दिया गया है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, गुरुवार को केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को सीआरपीएफ की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा कवच प्रदान करने का फैसला लिया है। भगवंत मान के पास पहले से ही पंजाब पुलिस का सुरक्षा कवच है। ऐसे में सीआरपीएफ का जेड प्लस सुरक्षा दोगुना कर दिया गया है।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम

जेड प्लस सिक्युरिटी मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री भगवंत मान की सुरक्षा में पचपन कमांडो तैनात किये जाएंगे। इसमें दस से अधिक एनएसजी कमांडो शामिल होंगे। इन कमांडो को विशेषज्ञ मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध प्रशिक्षण प्राप्त होता है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में भी कई चेंज किये जाएंगे।

अब सीएम मान के आवास और ऑफिस में आने जाने वाले लोगों की  स्क्रीनिंग और शारीरिक तलाशी पर विशेष जोर देने के साथ-साथ तोड़फोड़-विरोधी जांच और मजबूत अभिगम नियंत्रण उपायों को सुनिश्चित किया जाएगा।

 

पढ़ें :- Cyber ​​Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...