1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम ने की इजराइल के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, कहा-हाल के वर्षों में दोनों देशों के परस्पर संबंध ने नई ऊंचाइयों को छूआ

सीएम ने की इजराइल के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, कहा-हाल के वर्षों में दोनों देशों के परस्पर संबंध ने नई ऊंचाइयों को छूआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gillon) के नेतृत्व में एक सरकारी प्रतिनिधमंडल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद इजरायल के राजदूत ने सीएम योगी को प्रचंतड जीत के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश के साथ हम कई क्षेत्रों में अच्छे सहयोगी की भूमिका में हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gillon) के नेतृत्व में एक सरकारी प्रतिनिधमंडल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद इजरायल के राजदूत ने सीएम योगी को प्रचंतड जीत के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश के साथ हम कई क्षेत्रों में अच्छे सहयोगी की भूमिका में हैं।

पढ़ें :- 74th Foundation Day Celebration : आनंदीबेन पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय को यूजीसी से ग्रेड-1 का दर्जा प्राप्त हो जाने की दी बधाई

निकट भविष्य में इजराइल रक्षा, पुलिस आधुनिकीकरण, कृषि आधुनिकीकरण, किसानों को पानी के बेहतर उपयोग, बुंदेलखंड में पेयजल उपलब्धता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का सहयोग करने जा रहा हैं। वहीं, इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों देशों के बीच परस्पर सम्बंधों की बेहतरी में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तत्पर है।

इजराइल के सहयोग से प्रदेश के जनपद बस्ती और कन्नौज में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित हुए, दोनों ही अपने उद्देश्यों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2017 में अपनी इजराइल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी।

हाल के वर्षों में भारत-इजराइल के परस्पर संबंध ने नई ऊंचाइयों को छूआ है। इसके साथ ही कहा कि, दोनों देशों के बीच 30 वर्ष से मजबूत राजनयिक संबंध रहे हैं। हमारी योजना हॉर्टिकल्चर और सब्जी उत्पादन क्षेत्र में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है।
इस कार्य में भी हमें इजराइल से आवश्यक सहयोग प्राप्त होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...