'वीर बाल दिवस' पर गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के पुत्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
लखनऊ। ‘वीर बाल दिवस’ पर गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के पुत्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, ‘वीर बाल दिवस’ पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन! साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा।
'वीर बाल दिवस' पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन!
साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2022
पढ़ें :- Election Rules Controversy : सुप्रीम कोर्ट ने जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र व निर्वाचन आयोग को किया तलब
इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि, माँ भारती की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनका संघर्षशील, त्यागमय व ध्येयनिष्ठ जीवन राष्ट्र सेवा का दिव्य प्रतिमान है।
माँ भारती की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
उनका संघर्षशील, त्यागमय व ध्येयनिष्ठ जीवन राष्ट्र सेवा का दिव्य प्रतिमान है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2022
पढ़ें :- मिल्कीपुर में सपा का फर्जी परिवार डबलपमेंट एजेंसी फॉर्मूला पूरी तरह फेल : केशव मोर्य
बता दें कि, इस साल गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि, 26 दिसंबर को सिख गुरु के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह साहिबजादों के साहस के लिए सच्ची मायनों में एक उचित श्रद्धांजलि होगी।