HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल’ का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, कहा-बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ उपलब्ध होंगे रोजगार के अवसर

‘हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल’ का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, कहा-बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ उपलब्ध होंगे रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-4 में वसंत खंड स्थित 300 बेड के सुपर स्पेशेलिटी हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह कार्य पवित्र हृदय से किया गया है और ये अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के साथ ही रोजगार भी उपलब्ध करायेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-4 में वसंत खंड स्थित 300 बेड के सुपर स्पेशेलिटी हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह कार्य पवित्र हृदय से किया गया है और ये अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के साथ ही रोजगार भी उपलब्ध करायेगा।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, महाकुंभ की महिमा का दुनिया में करेंगे बखान

इस दौरान मुख्यमंत्री ने हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के निर्माण के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.संदीप कपूर और उनकी पूरी टीम को हृदय से बधाई हुए कहा कि यह गोमती नगर विस्तार के नागरिकों के लिए उपहार है। इस अवसर पर उन्होंने देश में पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सकारात्मक बदलावों के साथ ही प्रदेश में निवेश, रोजगार और विकास की उन्नति पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश 25 करोड़ की आबादी वाला प्रदेश है, जिसमें सबसे ज्यादा युवा हैं। युवाओं के रोजगार और विकास के लिए अवसरों को विकसित किया जा रहा है। 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया जिससे 6.5 लाख से ज्यादा युवाओं को हम नौकरी देने में सक्षम हुए। 2018 में इनवेस्टर समिट के माध्यम से प्रदेश में निवेश के द्वार भी खुल गए।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से पहले उत्तर प्रदेश को लेकर एक नकारात्मक स्थिति थी। नए निवेश आना तो दूर, जो निवेश यहां पहले से थे वह भी वाइंडअप करना चाहते थे। उत्तर प्रदेश में अपराध का बोलबाला था, न बेटी सुरक्षित थीं न व्यापारी। ऐसे में, हमने तब जीरो टॉलरेंस नीति लागू की जिसे आज पूरा देश मॉडल के रूप में स्वीकार करता है। बेहतरीन कानून के राज के लिए यह कदम जरूरी थे और इसी के फलस्वरूप निवेश ने पंख फैलाने शुरू किए।

 

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...