मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में ₹114 करोड़ की लागत से निर्मित 20,067 वर्गमीटर में विस्तृत 'दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना' का लोकार्पण किया।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में ₹114 करोड़ की लागत से निर्मित 20,067 वर्गमीटर में विस्तृत ‘दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना’ का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निवेश बहुत लोगों के लिए रोजगार/नौकरी लेकर आया है, साथ ही साथ विकास की एक नई बहार भी लेकर आया है।
उन्होंने कहा, जो क्षेत्र पहले बंजर रहता था, अव्यवस्था का शिकार होता था, जहां फसल नाम मात्र की हो पाती थी, आज वहां पर बड़े-बड़े उद्योग लग रहे हैं, नौजवानों को रोजगार/नौकरी मिल रही है। महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन के साथ जुड़ने का अवसर मिल रहा है। साथ ही कहा कि, इसके जरिए 01 लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। यह निवेश ढेर सारे लोगों के लिए रोजगार और नौकरी लेकर आया है। साथ ही साथ विकास की एक नई बहार भी लेकर आया है।
'शारदीय नवरात्रि' के द्वितीय दिवस पर आज शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन नगरी गोरखपुर में सी.पी. मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि., गोरखपुर संयंत्र का उद्घाटन हुआ।
जनपद वासियों एवं ज्ञान डेयरी परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! pic.twitter.com/97r1lX2Ce1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 16, 2023
पढ़ें :- जो आदर्श सिख गुरुओं ने हम सबके लिए रखा है, वही हम सबको आगे बढ़ने के लिए एक नई ऊर्जा देगा: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज जब यूपी सरकार ने निवेश के सरलीकरण का कार्य किया, युवाओं को PM Skill Development Mission के साथ विकास व टेक्नोलॉजी से जोड़ने का कार्य किया तो उसके बेहतर परिणाम हम सबके सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, लगभग 05 लाख लीटर दूध की आवश्यकता डेयरी में पड़ेगी। इसका मतलब…01 लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। डेयरी में प्रत्यक्ष रूप से 300 लोगों को नौकरी मिलेगी और 1,500 अन्य लोग होंगे जो व्यवस्था के साथ जुड़ेंगे। साथ ही कहा, इस वर्ष अब तक ₹38 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, इससे 1.10 करोड़ नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी/रोजगार की गारंटी।
…लगभग 05 लाख लीटर दूध की आवश्यकता डेयरी में पड़ेगी, इसका मतलब…01 लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा, डेयरी में प्रत्यक्ष रूप से 300 लोगों को नौकरी मिलेगी और 1,500 अन्य लोग होंगे जो व्यवस्था के साथ जुड़ेंगे: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/oJNLDuua8u
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 16, 2023