शारदीय नवरात्रों से पहले रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योगी सरकार ने प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किया है।
Lucknow News: शारदीय नवरात्रों से पहले रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योगी सरकार ने प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किया है। सीएम योगी ने सभी जिलों के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को उत्सव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी समुदायों के साथ संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया।
प्रदेश में 44,000 से अधिक स्थलों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती रही हैं।
दुर्गा पूजा आयोजन समितियों से संवाद के माध्यम से प्रतिमाओं की स्थापना सुरक्षित स्थान जैसे सार्वजनिक पार्क आदि में कराई जाएं, ताकि सड़क पर सामान्य यातायात प्रभावित न हो: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/QMcDxT4qEg
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 25, 2022
बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रतिमाएं सड़कों पर नहीं, बल्कि सार्वजनिक पार्कों और अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थापित की जानी चाहिए, ताकि यातायात बाधित न हो।
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में करीब 44,000 से ज्यादा स्थानों पर दुर्गा मूर्तियां स्थापित होंगी और अधिकारियों को पूजा समितियों से उनकी स्थापना से पहले संवाद करना होगा।