HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजकीय विद्यालय ‘संकेत’ के बच्चों से सीएम योगी ने की मुलाकात, प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया

राजकीय विद्यालय ‘संकेत’ के बच्चों से सीएम योगी ने की मुलाकात, प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित राजकीय विद्यालय 'संकेत' के बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा और उनकी जमकर सराहना की। वहीं, बच्चे अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर काफी खुश हो गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित राजकीय विद्यालय ‘संकेत’ के बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा और उनकी जमकर सराहना की। वहीं, बच्चे अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर काफी खुश हो गए।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज

उन्होंने मुख्यमंत्री का ताली बजाकर अभिनंदन भी किया। बच्चों के इस आत्मीय उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री भावुक भी हो गए। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर समेत क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। मूक बधिर बच्चों को शिक्षा देने में प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों व उनकी गुणवत्ता की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बच्चों की इस मुलाकात की तस्वीर को भी ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा कि, जनपद गोरखपुर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित राजकीय विद्यालय ‘संकेत’ के बच्चों से आज भेंट हुई। बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया। डबल इंजन की सरकार आप सभी के सशक्तिकरण हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सभी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...