1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में दुर्घटना वाली जगह पहुंचे सीएम योगी, समीक्षा बैठक में अफसरों को लगाई कड़ी फटकार

महाकुंभ में दुर्घटना वाली जगह पहुंचे सीएम योगी, समीक्षा बैठक में अफसरों को लगाई कड़ी फटकार

यूपी के प्रयागराज में जारी महाकुंभ (Mahakumbh) मेले के दौरान मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के मौके पर स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में जारी महाकुंभ (Mahakumbh) मेले के दौरान मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के मौके पर स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) बुधवार सुबह जिम्मेदार अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

अफसरों को लगाई फटकार

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने लापरवाही बरतने वाले कुछ अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई, वहीं संकट के समय बेहतर काम करने वाले अधिकारियों का हौंसला भी बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए और मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराई जाए।

इस घटना के बाद प्रशासन पर भारी दबाव है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ मेले में भीड़ प्रबंधन के लिए और अधिक सख्ती बरती जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन को स्नान घाटों पर निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है। महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए आ रहे हैं, ऐसे में प्रशासन को सुरक्षा को लेकर और सतर्क है। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चिंता जरूर बढ़ी है, लेकिन सरकार ने आश्वासन दिया है कि आगे से हरसंभव एहतियात बरता जाएगा।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...