1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योग दिवस पर CM योगी का दिखा नया अंदाज, भगवा टीशर्ट में किया योगाभ्यास

योग दिवस पर CM योगी का दिखा नया अंदाज, भगवा टीशर्ट में किया योगाभ्यास

CM Yogi Adityanath Yoga Day 2024: दुनिया भर में आज 21 जून 2024 को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ के राजभवन में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी हर रोज से अलग भगवा टीशर्ट में योगाभ्यास करते नजर आए। 

By Abhimanyu 
Updated Date

CM Yogi Adityanath Yoga Day 2024: दुनिया भर में आज 21 जून 2024 को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ के राजभवन में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी हर रोज से अलग भगवा टीशर्ट में योगाभ्यास करते नजर आए।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

राजभवन में आयोजित योग कार्यक्रम में सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने अनुलोम-विलोम (Anulom-Vilom) सहित कई प्राणायम (Pranayam) किए। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों से योग का नियमित अभ्यास करने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि योग एक संपूर्ण विधा है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता है। प्रदेशवासियों से अपील है कि योग को नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाएं, यह आपके स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन के लिए अति उत्तम है।

Image

सीएम ने आगे कहा कि योग सभी के लिए है। इसमें कोई भेदभाव नहीं है। इसमें जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र का भेद नहीं है। ये सभी के लिए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खुद भी सामूहिक योगाभ्यास से जुड़कर हम सभी को इससे जोड़ने का काम किया है। योग से कोई चमत्कारिक परिवर्तन नहीं होंगे, लेकिन धीरे-धीरे इससे होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभ आपको स्वयं महसूस होंगे।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...