HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे सीएम योगी, जानें पल-पल का कार्यक्रम

गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे सीएम योगी, जानें पल-पल का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर जा रहे हैं। जहां वह 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान करेंगे और साथ ही गोरखपुर के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा भी करेंगे। जिसको लेकर आला अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर जा रहे हैं। जहां वह 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान करेंगे और साथ ही गोरखपुर के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा भी करेंगे। जिसको लेकर आला अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

पढ़ें :- जो इंडी गठबंधन अपनी लीडरशिप तय नहीं कर पा रहा है वे लोग हमारे बारे में क़यास लगाने का असफल प्रयास कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

बताया जा रहा है कि सीएम योगी पिपरी में निर्माणाधीन महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का स्थलीय समीक्षा करेंगे। इसी क्रम में वह कई बड़े प्रोजेक्ट की निरीक्षण  करेंगे।

गौरतलब है कि सीएम योगी गोरखपुर के आस पास के क्षेत्र में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे और साथ ही कार्यों में तेजी लाने का आदेश भी जारी करेंगे। बताया जा रहा हा कि जब से गोरखनाथ मंदिर पर हमला हुआ है सीएम की सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। वहीं 9 अप्रैल को वह एमएलसी के चुनाव में मतदान करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...