HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Coconut Totke:  नारियल के चमत्कारी टोटके से पास में पैसा टिकने लगता है, जानें इसका प्रयोग

Coconut Totke:  नारियल के चमत्कारी टोटके से पास में पैसा टिकने लगता है, जानें इसका प्रयोग

कठोर मेहनत व्यक्ति को सफल बनाता है। जीवन में सफल होने के लिए विभिन्न अवसरों का प्रयोग लोग करते है। इसके बाद ​भी  विध्न बाधाएं सफलता की राहों में रुकावट बन कर व्यक्ति को परेशान हैरान कर देती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Coconut Totke : कठोर मेहनत व्यक्ति को सफल बनाता है। जीवन में सफल होने के लिए विभिन्न अवसरों का प्रयोग लोग करते है। इसके बाद ​भी  विध्न बाधाएं सफलता की राहों में रुकावट बन कर व्यक्ति को परेशान हैरान कर देती है। बनते हुए काम को बिगाड़ देती है। ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए है।  ज्योतिष शास्त्र में नारियल के चमत्कारी टोटके के फायदे बताये गए है। आइये जानते है ज्योतिषीय उपायों में नारियल के टोटकों के बारे में।

पढ़ें :- Astro Tips For Money :  रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है

1.अगर आप या परिवार का कोई सदस्य कोई रोग से परेशान है या फिर अचानक से संकट आ गया है तो एक पानीदार नारियल को मंगलवार या शनिवार के दिन अपने ऊपर से 21 बार वारकर किसी धार्मिक स्थान की आग में डाल दें।

2.कई दिनों से नाराज चल रहे पार्टनर को मनाने के लिए नारियल और कपूर पीसकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर रख लें और रोजाना इसका तिलक लगाएं। ऐसा करने से प्रेमी,प्रेमिका कभी भी एक दूसरे को छोड़कर नहीं जाते और दोनों के बीच प्रेम व्यवहार बना रहता है।

3. अगर आपके पास पैसा टिकता नहीं है या फिर धन संबंधित समस्याएं लगी रहती हैं तो शुक्रवार के दिन धन की कमी को दूर करने के लिए सुबह स्नान करने के बाद लाल वस्त्र धारण करके माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इसके बाद एक जटा वाला नारियल, कमल फूल, सफेद कपड़ा, दही, सफेद मिठाई, एक जोड़ा जनेऊ के साथ माता लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए।

पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...