HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. चुकंदर के हलवे की जाने पूरी विधि, स्वाद में लजीज

चुकंदर के हलवे की जाने पूरी विधि, स्वाद में लजीज

सर्दियों के मौसम में चुकंदर बाजार में भारी मात्रा में उपलब्ध होता है| इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं |

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Beetroot Halwa Recipe: सर्दियों के मौसम में चुकंदर बाजार में भारी मात्रा में उपलब्ध होता है| इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं |

पढ़ें :- टिंडे की सब्जी का नाम सुनकर ही बना लेते हैं मुंह तो इस तरीके से बनाएं, उंगलियां चाटकर खा जाएंगे आप

आपको बता दें, जिसके कारण कई बार लोग इसे नहीं खाते है| आज हम आपको  चुकंदर का हलवा बनाने की विधि के बारे में बताएंगे|

चुकंदर का हलवा बनाने की सामग्री 

चुकंदर- 300 ग्राम

घी- 2 से 3 टेबल स्पून

पढ़ें :- Moong dal dahi vadas: इस दीवाली मेहमानों को सर्व करें गजब के स्वाद वाले मूंग की दाल के दही वड़े

चीनी- 100 ग्राम

काजू- 10 से 12 (बारीक कटे हुए)

बादाम- 8 से 10 (बारीक कटे हुए)

दूध- 300 मि. ली.

किशमिश- 1 टेबल स्पून

पढ़ें :- green chilli pickle: खाने के स्वाद को करें डबल, ट्राई करें झटपट बनकर तैयार होने वाला हरी मिर्च का अचार, महीनों तक नही होगा खराब

इलायची- 5 से 6

चुकंदर का हलवा बनाने की विधि

सबसे पहले चुकन्दर को  कद्दूकस कर लीजिए. अब एक पैन गरम करके इसमें 2 छोटी चम्मच घी डाल दीजिए. घी पिघलने पर इसमें कटे हुए बादाम और काजू डाल दीजिए और हल्का सा रंग बदलने तक भून-कर प्लेट में निकाल लीजिए.

पैन में 2 टेबल स्पून घी डाल दीजिए. घी के पिघलने पर कद्दूकस किया हुआ चुकन्दर डाल दीजिए. इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भून लीजिए. थोड़ा भूनने के बाद, इसमें दूध डालकर मिक्स कर दीजिए. इसे ढककर धीमी-मध्यम आंच पर पकने दीजिए| जब हलवा गाढ़ा हो जाए तो इससे से उतार लें आपका अंदर काला बनकर तैयार|

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...