HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. International Family Day की CM शिवराज ने दी बधाई, ट्वीट कर कहा- इस महासंकट पर विजय हासिल करें

International Family Day की CM शिवराज ने दी बधाई, ट्वीट कर कहा- इस महासंकट पर विजय हासिल करें

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए लिखा- '#अंतर्राष्ट्रीय_परिवार_दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई। कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति में इस अवसर पर निवेदन करता हूं कि आइये हम सभी एक परिवार की तरह मिलकर आपसी सारे मतभेद भूलकर इस महासंकट पर विजय हासिल करें'।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

भोपाल: आज अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस है। आप सभी को बता दें कि हर साल यह दिन 15 मई को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस परिवार की अहमियत बताने के लिए मनाया जाता है। अब आज अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को दी बधाई। उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी। आप देख सकते हैं।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए लिखा- ‘#अंतर्राष्ट्रीय_परिवार_दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई। कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति में इस अवसर पर निवेदन करता हूं कि आइये हम सभी एक परिवार की तरह मिलकर आपसी सारे मतभेद भूलकर इस महासंकट पर विजय हासिल करें’।

परिवार के महत्‍व को बनाए रखने के लिए साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली ने हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की घोषणा की थी। उसी के बाद से हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाते है। इस दिन दुनिया भर के लोगों को उनके परिवारों से जोड़े रखने और परिवार से जुड़ी मुद्दों पर समाज में जागरूकता फैलाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है।

हम सभी जानते हैं कि परिवार का हर व्यक्ति अहम होता है और किसी एक के भी चले जाने से परिवार टूटकर बिखर जाता है। परिवार ही है जो हमेशा हमारे दुख-सुख में हमारे साथ खड़ा रहता है। यह समय वैसे ही ठीक नहीं है लोग अपनों को खो रहे हैं, कई परिवार टूट रहे हैं। ऐसे में दुआ कीजिये कि सभी सलामत रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...