HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस और गठबंधन में बनी विपक्षी सरकारों ने पहले भी लेटरल एंट्री की…केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

कांग्रेस और गठबंधन में बनी विपक्षी सरकारों ने पहले भी लेटरल एंट्री की…केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

Lateral Entry के जरिए नियुक्तियों को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच सरकार बैकफुट पर आ गई है। सरकार ने लेटरल एंट्री भर्ती वाले विज्ञापन पर रोक लगा दी है। इसको लेकर अब विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लेटरल एंट्री विज्ञापन रद्द होने पर PM मोदी का धन्यवाद किया। साथ ही कहा, उन्होंने फिर से समाज का विश्वास जीता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। Lateral Entry के जरिए नियुक्तियों को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच सरकार बैकफुट पर आ गई है। सरकार ने लेटरल एंट्री भर्ती वाले विज्ञापन पर रोक लगा दी है। इसको लेकर अब विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) लेटरल एंट्री विज्ञापन रद्द होने पर PM मोदी का धन्यवाद किया। साथ ही कहा, उन्होंने फिर से समाज का विश्वास जीता है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, IB के अलर्ट के बाद मोदी सरकार का फैसला

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, जैसे ही लेटरल एंट्री का मुद्दा हमारे संज्ञान में आया, मैं विभिन्न विभागों के साथ चर्चा कर रहा हूं। मैंने प्रधानमंत्री के सामने भी अपनी बात रखी। कांग्रेस सरकारों और गठबंधन में बनी विपक्षी सरकारों ने पहले भी लेटरल एंट्री की है।

पढ़ें :- देश में एक साथ चुनाव कराए जाने पर अखिलेश ने ली चुटकी, बोले-'वन नेशन, वन इलेक्शन, वन डोनेशन' बीजेपी की बड़ी साजिश

उन्होंने आगे कहा, विपक्ष ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है कि यह पहली बार शुरू किया जा रहा है। आज लेटरल एंट्री भर्ती का विज्ञापन रद्द कर दिया गया है। मैं और LJP (रामविलास) इसके लिए PM मोदी को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने फिर से समाज का विश्वास जीता है।

बता दें कि, Lateral Entry विज्ञापन रद्द होने के बाद विपक्षी दलों की तरफ से केंद्र की मोदी सरकार को घेरा जा रहा है। नेता विपक्ष राहुल गांधी से लेकर अन्य नेता लगातार इसका विरोध कर रहे थे और आरक्षण छीने जाने का आरोप लगा रहे थे। वहीं, अब Lateral Entry विज्ञापन रद्द को रद्द कर दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...