HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. KL Sharma पर कांग्रेस ने यूं ही नहीं खेला दांव, अमेठी के जातीय समीकरण ऐसे बैठते हैं फिट

KL Sharma पर कांग्रेस ने यूं ही नहीं खेला दांव, अमेठी के जातीय समीकरण ऐसे बैठते हैं फिट

अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat) से गांधी परिवार भले ही सीधा चुनाव न लड़ रहा हो, लेकिन मुकाबला गांधी परिवार के ही नुमाइंदे से है, जो गांधी परिवार की पसंद से पहली बार चुनावी मैदान में उतरा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अमेठी। अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat) से गांधी परिवार भले ही सीधा चुनाव न लड़ रहा हो, लेकिन मुकाबला गांधी परिवार के ही नुमाइंदे से है, जो गांधी परिवार की पसंद से पहली बार चुनावी मैदान में उतरा है। इस बार अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा (Congress candidate Kishori Lal Sharma) गांधी परिवार के सबसे नजदीकी स्थानीय कार्यकर्ताओं में से एक हैं। वो मूलतः खत्री ब्राह्मण हैं, लुधियाना की उनकी पैदाइश है। राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के करीबी थे। उन्हीं के साथ पहली बार अमेठी आए और तब से यहीं के होकर रह गए।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते

जातीय समीकरण में भी किशोरी लाल (Kishori Lal) फिट बैठते हैं। अमेठी में दलित (26 फीसदी), मुस्लिम (20 फीसदी) और ब्राह्मण (18 फीसदी) का दबदबा है। यहां सबसे अधिक आबादी ओबीसी वर्ग की है। अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat) में करीब 34 फीसदी ओबीसी वर्ग के मतदाता हैं। अनुमान है कि अमेठी में करीब 8 फीसद ब्राह्मण और करीब 12 फीसदी राजपूत मतदाता हैं। ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि जातीय समीकरणों के हिसाब से के एल शर्मा (K L Sharma) को फायदा हो सकता है। गांधी परिवार ने भरोसा दिया है कि वो प्रचार के काम में किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) के साथ भरपूर साथ देंगे।

ये गौर करना भी अहम है कि 2019 के चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन (SP-BSP Alliance) कर चुनाव मैदान में उतरे थे और इस गठबंधन ने अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat)  से उम्मीदवार नहीं उतारा था। इस बार बसपा (BSP) के नन्‍हे सिंह चौहान के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

शर्मा की बात करें तो जब भी गांधी परिवार इन दो सीटों पर चुनाव नहीं लड़ा, तब भी केएल शर्मा (K L Sharma) यहां जमे रहे और स्थानीय लोगों से घुलते मिलते रहे। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के सांसद बनने के बाद से लेकर अब तक अमेठी और रायबरेली सीटों पर जमीनी काम करने और कराने का सारा जिम्मा के एल शर्मा (K L Sharma) ही उठा रहे थे। जो लोग इस इलाके से आते हैं, वो केएल शर्मा (K L Sharma) के नाम को जानते होंगे। वो मृदु भाषी, सरल व्यक्तित्व, कुशल मैनेजर और मीडिया की चकाचौंध से दूर रहते हैं।

पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी होगी कि किसी बाहरी को यहां से नहीं थोपा गया है। कार्यकर्ता अपनों के बीच से ही कांग्रेसी प्रत्याशी चाहते थे। इंटरनल सर्वे (Internal Survey) में ये बात निकल कर आई थी।

पढ़ें :- ओम बिरला ने धक्का-मुक्की मामले में लिया बड़ा एक्शन; संसद के किसी भी द्वार पर नहीं होगा विरोध प्रदर्शन!

करीब 55 हजार वोटों से राहुल गांधी 2019 में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से हारे थे। इन पांच सालों में केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  ने यहां पर काम करवाए और स्थानीय लोगों का भरोसा जीतने का काम भी किया। अब तो उन्होंने अपना घर भी वहां बनवा लिया है। वो लगातार यहां से संपर्क बनाकर रखी हुई हैं। आती-जाती रहीं, जबकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इक्का-दुक्का ही हारने के बाद अमेठी आए।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...