HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस ने युवाओं को दी पांच बड़ी गारंटी, भर्ती भरोसा से लेकर पेपर लीक से मुक्ति तक किए ये वादे

कांग्रेस ने युवाओं को दी पांच बड़ी गारंटी, भर्ती भरोसा से लेकर पेपर लीक से मुक्ति तक किए ये वादे

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने युवाओं को पांच बड़ी गारंटी दी है। पेपर लीक से लेकर भर्ती को लेकर भी वादे किए गए हैं। राजस्थान के बांववाड़ा में आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी और राहुल गांधी ने युवा न्याय के लिए पांच बड़ी गारंटी दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने युवाओं को पांच बड़ी गारंटी दी है। पेपर लीक से लेकर भर्ती को लेकर भी वादे किए गए हैं। राजस्थान के बांववाड़ा में आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी और राहुल गांधी ने युवा न्याय के लिए पांच बड़ी गारंटी दी है। आइए जानते हैं कि कांग्रेस ने युवाओं को कौन—कौन से पांच बड़ी गारंटी दी है….

पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश

भर्ती भरोसा: कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की गारंटी देती है। हम एक कैलेंडर जारी करेंगे और उसके अनुसार समयबद्ध तरीक़े से भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

पहली नौकरी पक्की: प्रत्येक डिप्लोमा होल्डर या कॉलेज ग्रेजुएट को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में एक साल के अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण) देने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी देती है। प्रशिक्षुओं को 1 लाख रुपए (₹8,500/माह) हर महीने मिलेंगे।

⁠पेपर लीक से मुक्ति: कांग्रेस सार्वजनिक परीक्षाओं में किसी भी तरह की सांठगांठ या षड्यंत्र को रोकने के लिए और ईमानदारी एवं निष्पक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए नए कानूनों की गारंटी देती है। हम नए कानून लाकर पेपर लीक को पूरी तरह से रोकेंगे, जिससे मौजूदा समय में करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव : उमर अब्दुल्ला बोले- आप और कांग्रेस को तय करना चाहिए कि भाजपा से बेहतर तरीके से कैसे लड़ना है?

⁠गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा: कांग्रेस गिग इकॉनमी में हर साल रोज़गार ढूंढने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडिशन (कामकाजी स्थिति) और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की गारंटी देती है।

युवा रोशनी: पांच साल की अवधि के लिए देश के सभी ज़िलों में आवंटन की सुविधा के साथ कांग्रेस 5,000 करोड़ रुपए का एक कोष बनाएगी। 40 साल से कम उम्र के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने बिजनेस के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।

अन्याय के इस अंधकार में हम न्याय का दिया जलाएंगे: जयराम रमेश
इसके साथ ही जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि, पिछले दस साल के अन्याय-काल को भयंकर बेरोज़गारी संकट से समझा जा सकता है। इस अन्याय-काल ने लाखों शिक्षित और महत्वाकांक्षी युवाओं को अपना आर्थिक भविष्य बेहतर बनाने या राष्ट्र निर्माण में योगदान देने से वंचित कर दिया है। हम युवाओं के लिए ऐसे कदम उठाएंगे जिससे कि हर युवा अपना भविष्य सुरक्षित करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सक्षम होगा। अन्याय के इस अंधकार में हम न्याय का दिया जलाएंगे!

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...