Salman Khurshid's Controversial statement on Bangladesh violence: शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा जारी है। उपद्रवी चुन-चुनकर हसीना की पार्टी आवामी लीग के नेताओं और अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है।
Salman Khurshid’s Controversial statement on Bangladesh violence: शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा जारी है। उपद्रवी चुन-चुनकर हसीना की पार्टी आवामी लीग के नेताओं और अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है।
दरअसल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद मंगलवार को शिक्षाविद मुजीबुर रहमान की किताब ‘शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स’ की लॉन्चिंग के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान खुर्शीद ने कहा, ‘कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिख सकता है। यहां सब कुछ सामान्य लग सकता है। हम जीत का जश्न मना रहे होंगे, हालांकि निश्चित रूप से कुछ लोगों का मानना है कि वह जीत या 2024 की सफलता शायद मामूली थी, शायद अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है।’
पूर्व विदेश मंत्री ने आगे कहा, ‘बांग्लादेश में जो हो रहा है वह यहां भी हो सकता है। हमारे देश में इसका प्रसार चीजों को तरीके से फैलने से रोकता है, जिस तरह से बांग्लादेश में फैलाया गया है।’ बता दें कि आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में जुलाई से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है, सरकार विरोधी इस प्रदर्शन के चलते वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस समय हसीना भारत में हैं और दूसरे देश में शरण लेने की तैयारी कर रही हैं।