HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा अध्यक्ष का पत्र लिखकर, NEET और NET घोटालों तथा अन्य पेपर लीक पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा अध्यक्ष का पत्र लिखकर, NEET और NET घोटालों तथा अन्य पेपर लीक पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को राज्यसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर लाखों युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वाले NEET और NET घोटालों तथा अन्य पेपर लीक पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को राज्यसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर लाखों युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वाले NEET और NET घोटालों तथा अन्य पेपर लीक पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि यह सदन NEET-UG और UGC NET सहित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के अभूतपूर्व मामलों तथा विभिन्न परीक्षाओं को रद्द करने और निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की पूर्ण विफलता पर चर्चा करने के लिए आज दिन भर के लिए सभी सूचीबद्ध कार्य स्थगित करने का अनुरोध करता है। यहां पढ़ें पूरा पत्र।

पढ़ें :- देश से खत्म की जाए NEET परीक्षा, एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आठ सीएम को लिखा पत्र

पढ़ें :- NEET Issue in Parliament: आज संसद में विपक्ष उठाएगा नीट का मुद्दा, हंगामे के आसार

पेपर लीक के मामले पर ये सरकार खुद तो खामोश है, लेकिन अब वो पेपर लीक के विरोध में उठने वाली आवाजों को भी चाहती है दबाना 

देश में पेपर लीक से पीड़ित छात्रों की आवाज कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में उठाई लेकिन उनका ‘Mic off’ कर दिया गया। पेपर लीक के मामले पर ये सरकार खुद तो खामोश है ही, लेकिन अब वो पेपर लीक के विरोध में उठने वाली आवाजों को भी दबाना चाहती है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...