कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को सवाल उठाते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं किसी की आस्था पर ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं। अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। आगे उन्होंने कहा कि लोग डुबकी की प्रतियोगिता (महाकुंभ) कर रहे हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को सवाल उठाते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं किसी की आस्था पर ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं। अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। आगे उन्होंने कहा कि लोग डुबकी की प्रतियोगिता (महाकुंभ) कर रहे हैं।
अरे भाई गंगा में डुबकी लगाने से ग़रीबी दूर होती है क्या, क्या आपको पेट में खाना मिलता है? मैं किसी की आस्था को कोई ठेस नहीं पहुँचाना चाहता। अगर किसी को दुःख हुआ तो मैं माफ़ी चाहता हूँ। लेकिन आप बताइए कि जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल में नहीं जा रहा है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है… जब ये सब है, तो ये लोग प्रतियोगिता में डुबकियाँ मार रहें हैं।प्रतियोगिता में पहले एक डुबकी मारता है, फिर दूसरा… और जब तक TV पर अच्छा नहीं आता, तब तक डुबकी मारते रहते हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई होने वाली नहीं है। हमारी आस्था भगवान में है। कर सकते हैं। हर एक को आज़ादी है। आप रोज़ पूजा करिए। घर में हर आदमी और हर महिला पूजा कर के बाहर निकलती है। हमें कोई एतराज़ नहीं है। हमको एतराज़ है — ग़रीबों का जो शोषण हो रहा है, धर्म के नाम पर, उसके ख़िलाफ़ हमको लड़ना है।
मध्यप्रदेश के महू में आयोजित संविधान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोग ‘अंबेडकर’ बन जाएंगे तो यह बीजेपी की सरकार हिल जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हमें (कांग्रेस) गाली देते हैं, आपको बता दूं कि देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने (बीजेपी) कुछ नहीं किया था। महात्मा गांधी जी ने कहा था- ‘मैं एक ऐसे भारत के लिए काम करूंगा, जिसमें गरीब से गरीब भी ये महसूस कर सकें कि ये देश उनका है और इसके निर्माण में उनकी जोरदार आवाज है। ऐसे भारत में ऊंच-नीच का भेद नहीं होगा, सभी जातियां मेल-मिलाप से रहेंगी और छुआ-छूत के लिए कोई स्थान नहीं होगा। स्त्री और पुरुषों के समान अधिकार होंगे।’ लेकिन अफसोस कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे लोग बापू के उसूलों को नहीं मानते।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमें सांप्रदायिकता के उस विषय को खत्म कर देना चाहिए, जिन्होंने हमारे युग पुरुष महात्मा गांधी को मार दिया। उन्होंने कहा कि गांधी जी की हत्या पर समारोह करने वाले लोगों को भारतीय कहलाने का कतई हक नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर जिंदा रहना चाहते हो इनसे (बीजेपी) लड़ो। ‘बाबा साहेब’ सभी को साथ लेकर चले। बीजेपी लोगों को बांटने का काम करती है।
गांधी जी की मृत्यु के समय RSS वालों ने जश्न मनाया और मिठाई बांटी। ऐसे में सरकार के पास RSS के खिलाफ कदम उठाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने RSS को बैन करने का ऑर्डर दिया। आज वही RSS के लोग वल्लभ भाई पटेल जी और नेहरू जी के बीच लड़ाई लगाने का काम करते हैं। नेहरू जी ने कहा था- हमें साथ मिलकर उस सांप्रदायिक विषय का नाश कर देना चाहिए, जिसने हमारे युग के सबसे महान पुरुष को मार डाला। उन ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। नेहरू जी ने साथ ही कहा कि महात्मा गांधी जी की हत्या पर मिठाई बांटने वाले लोग भारतीय कहलाने के भी योग्य नहीं हैं। RSS-BJP देशद्रोही हैं।