HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस अध्यक्ष ने महंगाई को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-टमाटर के बाद मसालों ने छीना थाली का स्वाद…

कांग्रेस अध्यक्ष ने महंगाई को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-टमाटर के बाद मसालों ने छीना थाली का स्वाद…

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'अच्छे दिन, अमृत काल, कर्त्यव्य काल ...हर कुछ दिनों में बस Marketing के लिए Narrative का नाम बदला जाता है। कभी काम नहीं बदलता! काम वही-जानलेवा महंगाई लागू कर, “लूट काल” में जनता की बचत पर डाका डालने की रोज़ाना चाल'।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, जानलेवा महंगाई लागू कर जनता की बचत पर डाका डालने की योजना चल रही है। साथ ही कहा कि टमाटर के बाद अब मसालों ने थाली का स्वाद छीन लिया है। अपने ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष ने कई मसालों के दामों का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- Mumbai Boat Accident : पीएम मोदी ने 13 मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अच्छे दिन, अमृत काल, कर्त्यव्य काल …हर कुछ दिनों में बस Marketing के लिए Narrative का नाम बदला जाता है। कभी काम नहीं बदलता! काम वही-जानलेवा महंगाई लागू कर, “लूट काल” में जनता की बचत पर डाका डालने की रोज़ाना चाल’।

इसके साथ ही लिखा है कि, नरेंद्र मोदी जी महंगाई से जूझ रही जनता को आपके ‘वक्तव्य’ की नहीं ‘कर्त्यव्य’ निभाने की ज़रुरत है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने मसालों के बढ़ते दाम का भी जिक्र करते हुए लिखा है कि टमाटर के बाद मसालों के दाम ने थाली के स्वाद को छीन लिया है।

पढ़ें :- डॉ. आंबेडकर को दो बार चुनाव में हराया, भारत रत्न नहीं दिया...पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...