HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-Lateral Entry से SC, ST, OBC, EWS के पद अब RSS के लोगों को मिलेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-Lateral Entry से SC, ST, OBC, EWS के पद अब RSS के लोगों को मिलेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा कि, मोदी सरकार के Lateral Entry का प्रावधान संविधान पर हमला क्यों है? उन्होंने बताया कि, सरकारी महकमों में नौकरियां भरने के बजाय, पिछले 10 वर्षों में अकेले PSUs में ही भारत सरकार के हिस्सों को बेच-बेच कर, 5.1 लाख पद भाजपा ने ख़त्म कर दिए हैं। Casual व Contract भर्ती में 91% का इज़ाफ़ा हुआ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी सरकार ने Lateral Entry का प्रावधान सरकार में experts नियुक्त करने के लिए नहीं बल्कि दलित, आदिवासी व पिछड़े वर्गों का अधिकार छीनने के लिए किया है।

पढ़ें :- आंबेडकर पर टिप्पणी मामले में पीएम मोदी और शाह पर खरगे का वार, बोले-'दोनों बड़े गहरे दोस्त , एक-दूसरे के पाप को धोते हैं...'

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा कि, मोदी सरकार के Lateral Entry का प्रावधान संविधान पर हमला क्यों है? उन्होंने बताया कि, सरकारी महकमों में नौकरियां भरने के बजाय, पिछले 10 वर्षों में अकेले PSUs में ही भारत सरकार के हिस्सों को बेच-बेच कर, 5.1 लाख पद भाजपा ने ख़त्म कर दिए हैं। Casual व Contract भर्ती में 91% का इज़ाफ़ा हुआ है।

उन्होंने आगे लिखा कि, SC, ST, OBC के 2022-23 तक 1.3 लाख पद कम हुए है। हम Lateral Entry गिने-चुने specialists और experts को कुछ sector-specific पदों में उनकी उपयोगिता के अनुसार नियुक्त करने के लिए लाए थे। पर मोदी सरकार ने Lateral Entry का प्रावधान सरकार में experts नियुक्त करने के लिए नहीं बल्कि दलित, आदिवासी व पिछड़े वर्गों का अधिकार छीनने के लिए किया है। SC, ST, OBC, EWS के पद अब RSS के लोगों को मिलेंगे। ये आरक्षण छीनकर संविधान को बदलने का भाजपाई चक्रव्यूह है।

 

पढ़ें :- मोदी सरकार पर कांग्रेस का जोरदार हमला, केसी वेणुगोपाल, बोले-भाजपा का मुख्य एजेंडा एक राष्ट्र-कोई चुनाव नहीं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...