HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Congress: रणदीप सुरजेवाला मध्य प्रदेश और मुकुल वासनिक गुजरात के प्रभारी महासचिव बनाए गए

Congress: रणदीप सुरजेवाला मध्य प्रदेश और मुकुल वासनिक गुजरात के प्रभारी महासचिव बनाए गए

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस भी कई बदलाव कर रही है। गुरुवार को कांग्रेस की तरफ से बड़ी घोषणा की गयी है। कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी महासचिव और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस भी कई बदलाव कर रही है। गुरुवार को कांग्रेस की तरफ से बड़ी घोषणा की गयी है। कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी महासचिव और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया। इसके अलावा पार्टी ने पूर्व विधायक अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

पढ़ें :- घटती जनसंख्या को लेकर मोहन भागवत का बड़ा बयान, बोले-नवदंपति कम से कम तीन बच्चे पैदा करें...

कांग्रेस में ये बदलाव अहम
इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में सुरजेवाला को जिम्मेदारी देना काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव है। गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर मानी जाती है। वहीं, उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। ऐसे में अजय राय की नियुक्ति भी काफी अहम है। यूपी की वाराणसी सीट से 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राय लड़ चुके हैं। वो दोनों बार चुनाव हारे हैं।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव में हार से बौखलाईं मायावती, बैठक में पूछा- वोट प्रतिशत क्यों कम हुआ? ले सकती हैं बड़ा एक्शन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...