झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) प्रचार करने निकले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Lok Sabha opposition leader Congress MP Rahul Gandhi) का हेलिकॉप्टर को एटीसी ने झारखंड के महागामा में रोक लिया है। एटीसी ने गांधी के हेलिकॉप्टर को आगे उड़ने पर पाबंदी लगा दी है।
नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) प्रचार करने निकले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Lok Sabha opposition leader Congress MP Rahul Gandhi) का हेलिकॉप्टर को एटीसी ने झारखंड के महागामा में रोक लिया है। एटीसी ने गांधी के हेलिकॉप्टर को आगे उड़ने पर पाबंदी लगा दी है। अनुमति न मिलने प्रचार के दौरान महागामा में फंसा हुआ है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष (Lok Sabha opposition leader) गांधी के हेलिकॉप्टर रोकने पर राजनीति होने लगी है। कांग्रेस के तमाम नेता इसे लेकर पर बीजेपी (BJP) पर निशाना साध रहे हैं। और बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
Dear @narendramodi Ji, why are you so scared?
LoP Rahul Gandhi Ji's helicopter is stopped for more than 2 hours because the Air Traffic Control is not giving clearance.
As PM Modi is eyeing his defeat in Jharkhand, he is stopping Rahul from attending more public meetings. pic.twitter.com/ZGCzVJgG1X
— Sama Ram Mohan Reddy (@RamMohanINC) November 15, 2024
पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को ATC से मंजूरी न मिलने के कारण महागामा से उड़ान भरने से रोक दिया गया। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को पीएम मोदी की सभा के चलते क्लीयरेंस देने से मना कर दिया है। और उन्हें गोड्डा के बेलबड्डा में रोक कर रखा है। कांग्रेस नेताओं ने इसे बीजेपी की गलत नीति कहा है।
गांधी के हेलिकॉप्टर को गोड्डा में रोकने के फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से साझा हो रहे है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रोके गए हेलिकॉप्टर में राहुल गांधी सवार है। गांधी से गोड्डा से रवाना होने का इंतजार कर रहे हैं। राहुल गांधी की सुरक्षा में हेलीपैड के आसपास कई कर्मचारी तैनात हैं। क्लीयरेंस मिलने के बाद ही वो रवाना हो पाएंगे। आपको बता दें झारखंड में पहले चरण के बाद 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। गांधी दूसरे चरण के लिए प्रचार में जुटे हुए है।