HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विद्युत बिलिंग को पारदर्शी, दोषरहित बनाने में विभाग को सहयोग प्रदान करें उपभोक्ता : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम

विद्युत बिलिंग को पारदर्शी, दोषरहित बनाने में विभाग को सहयोग प्रदान करें उपभोक्ता : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam) के उपभोक्ताओं के 05 से 09 किलोवाट के विद्युत उपभोक्ताओं को दोषरहित पारदर्शी तरीके से विद्युत बिल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं की इस माह से एमआरआई आधारित बिलिंग कराई जा रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam) के उपभोक्ताओं के 05 से 09 किलोवाट के विद्युत उपभोक्ताओं को दोषरहित पारदर्शी तरीके से विद्युत बिल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं की इस माह से एमआरआई आधारित बिलिंग कराई जा रही है। इस प्रक्रिया में एमआरआई मशीन (MRI Machine) द्वारा मीटर से रीडिंग प्राप्त की जाएगी। इसको बिलिंग सिस्टम में मानवरहित तरीके से स्थानान्तरित किया जाएगा।

पढ़ें :- असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं...उपचुनाव के नतीजों के बाद बोले अखिलेश यादव

यह व्यवस्था माह जनवरी 2024 से लागू की गई है, जिसके कारण सम्भावित है कि 05 से 09 किलोवाट के कुछ उपभोक्ताओं को विद्युत बिल विलम्ब से मिलें। उपभोक्ताओं को इसके लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इस कारण इस प्रकार के उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही भी नहीं की जाएगी। 05 से 09 किलोवाट के उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत बिलिंग को पारदर्शी, दोषरहित बनाने में विभाग को अपना सहयोग प्रदान करें।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...