HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. फडणवीस के औरंगज़ेब की औलाद बयान पर घमासान, औवेसी बोले-गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?

फडणवीस के औरंगज़ेब की औलाद बयान पर घमासान, औवेसी बोले-गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडनवीस के औरंगज़ेब की औलाद वाले  बयान पर सियासी घमासान हो गया है। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने उनके बयान पर पलटवार किया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र  फडनवीस के औरंगज़ेब की औलाद वाले  बयान पर सियासी घमासान हो गया है। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने उनके बयान पर पलटवार किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं नहीं जानता कि आप इतने विशेषज्ञ हो। तो फिर बताओ गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

औवैसी ने कहा कि…

एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा औरंगज़ेब की औलाद। मैं नहीं जानता था कि आप (देवेंद्र फडणवीस)  इतने विशेषज्ञ हैं। तो फिर बताओ गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?

आपको बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम ने कोल्हापुर व अन्य जगहों पर हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए अपने बयान में कहा था कि महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में औरंगज़ेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगज़ेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है। सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं। इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे। परिस्थिति नियंत्रण में है। लोगों से अपील है कि वे क़ानून अपने हाथ में न लें।

 कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुल्तान के स्टेटस लगाने पर भड़की थी हिंसा

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिंसा हुई थी जिसे अब काबू पाया जा चुका है। यहां कुछ हिंदू संगठनों ने बंद का ऐलान किया था। मुगल शासक औरंगजेब और मैसूर के टीपू सुल्तान का कथित रूप से स्टेटस लगाने को लेकर विवाद भड़का था। आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया स्टेटस के रूप में लगाने के विरोध में भीड़ ने पथराव किया था। लोगों को वहां से हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। अब इलाके में इंटरनेट बंद करने के लिए भी पुलिस तैयारी कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...