HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Cooking Tips: अगर डोसा बनाते समय लोहे के तवे में चिपकता है तो अपने ये टिप्स, एकदम होटल की तरह बनेगा डोसा

Cooking Tips: अगर डोसा बनाते समय लोहे के तवे में चिपकता है तो अपने ये टिप्स, एकदम होटल की तरह बनेगा डोसा

इस हैक्स को आजमाने से आपका तवा नॉन स्टिक तवे की तरह काम करेगा। इसके बाद तवे को ठंडा करके दोबारा डोसा बनाने के लिए धीमी आंच पर तवे पर तेल लगाकर तवे को हल्का गर्म कर लें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

रोज रोज होटल और रेस्टोंरट में खाना खाना या मंगाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में कई महिलाएं घर में नई नई तरह की चीजों को ट्राई करती रहती हैं। महिलाओं को अक्सर दिक्कत आती है।

पढ़ें :- Chilli pasta recipe: संडे को स्पेशल बच्चों के लिए बनाएं चिली पास्ता की रेसिपी, घर में इसे बनाना है बेहद आसान

जब वह घर में डोसा बनाती है तो वह बिल्कुल भी बाजार की तरह नहीं बनता है और लोहे के तवे में चिपक जाता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे कुकिंग टिप्स बताने जा रहे जिसे फॉलों करके आप भी बाजार की तरह कुरकुरा और बिना लोहे के तवे में चिपके डोसा बना सकेंगी।

Dosa will not stick to the pan with these tips

हल्का धुआं आने तक गर्म करने के बाद गैस को बंद कर दें

आपका डोसा तवे में न चिपके इसके लिए सबसे पहले तो तवे पर चिपकी गंदगी और तेल को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद तवे को गैस की धीमी आंच में गर्म करें। इसके बाद तवे पर एक चम्मच तेल डालकर उसे हल्का धुआं आने तक गर्म करने के बाद गैस को बंद कर दें।

पढ़ें :- Cheese pasta recipe: शाम होते ही बच्चों को लगने लगती कुछ खाने की भूख, तो आज ट्राई करें चीज पास्ता रेसिपी

Dosa will not stick to the pan with these tips

इस हैक्स को आजमाने से आपका तवा नॉन स्टिक तवे की तरह काम करेगा। इसके बाद तवे को ठंडा करके दोबारा डोसा बनाने के लिए धीमी आंच पर तवे पर तेल लगाकर तवे को हल्का गर्म कर लें।

अब डोसा का बैटर डालकर फैलाकर बनाएं

अब तवे पर लगे तेल को टिशू पेपर या गीले कपड़े से पोछकर साफ कर दें। इसके बाद तवे पर पानी की छींटे मारें और तवा डोसा बनाने के लिए बिल्कुल तैयार हो चुका है। अब डोसा का बैटर डालकर फैलाकर बनाएं।

पढ़ें :- Palak Pulao: बच्चे पालक को देखकर बनाते हैं नाक मुंह तो, ट्राई करें पालक पुलाव की रेसिपी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...