1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Copper Triangle: घर में तांबे का त्रिकोण रखने से दूर होगी नकारात्मकता, कर्ज से मुक्ति मिलती है

Copper Triangle: घर में तांबे का त्रिकोण रखने से दूर होगी नकारात्मकता, कर्ज से मुक्ति मिलती है

घर परिवार हर प्रकार को विघ्न बाधा से दूर रखने के लिए लोग सभी जरूरी कदम उठाते है। घर में  जब नकारात्मकता फैल जाती है तो इसका असर परिवार के सभी सदस्यों पर पड़ता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Copper Triangle : घर परिवार हर प्रकार को विघ्न बाधा से दूर रखने के लिए लोग सभी जरूरी कदम उठाते है। घर में  जब नकारात्मकता फैल जाती है तो इसका असर परिवार के सभी सदस्यों पर पड़ता है। ऐसे में इस समस्या के निदान के लिए कुछ जरूरी कदम उठाने की जरूरत होती है। ज्योतिष शास्त्र में तांबे को बहुत ही शुद्ध और उपयोगी धातु बताया गया है। घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए इसका उपयोग बताया गया है। घर में तांबे का त्रिकोण रखने से नकारात्मकता दूर होती है। आइये जानते है इसका उपयोग किस प्रकार किया जाता है।

पढ़ें :- Shaniwar Ke Upay : शनिवार के दिन करें ये उपाय , मिलेगी शनि दोष से मुक्ति

सबसे पहले घर में एक लाल भोज पात्र लाएं। फिर लाल चंदन और केसर (केसर के उपाय) मिलाएं। फिर लाल भोज पत्र पर तांबे का त्रिकोण चिपकाएं। ध्यान रहे भोजपत्र से त्रिकोण हटना नहीं चाहिए।
उस तांबे के त्रिकोण को मंदिर में रख दें। फिर शुक्रवार के दिन त्रिकोण की शुद्धि करें।
तांबे के त्रिकोण को दूध से स्नान कराएं। पुष्प, अक्षत और गंगाजल का छिड़काव करें।
तांबे का त्रिकोण आप जिस भी इष्ट का लाएं हैं उनके मंत्रों का जाप करें इसके साथ ही मां  लक्ष्मी के मंत्रों का जप अनिवार्य होता है।
हर शुक्रवार को तांबे के त्रिकोण की दूध या गंगाजल से शुद्धि करें।घर में तांबे का त्रिकोण रखने से मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी से जुड़े उपाय) प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य बढ़ता है।
घर में तांबे का त्रिकोण रखने से धन की कभी कमी नहीं होती है। कर्ज से मुक्ति मिलती है।
घर में तांबे का त्रिकोण रखने से मंगल ग्रह शांत और मंगल दोष नहीं लगता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...