1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Girl dance video करीना कपूर को कॉपी कर छोटी बच्ची ने किया गजब डांस, वीडियो देख लोग बोले- सो क्यूट

Girl dance video करीना कपूर को कॉपी कर छोटी बच्ची ने किया गजब डांस, वीडियो देख लोग बोले- सो क्यूट

एक छोटी बच्ची ने करीना कपूर के मशहूर ओह माय डार्लिंग गाने के डांस स्टेप्स को बखूबी निभाया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और जिसे देखकर लोग भी बच्ची के डांस के फैन हो गए हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

viral video: एक छोटी बच्ची ने करीना कपूर के मशहूर ओह माय डार्लिंग गाने के डांस स्टेप्स को बखूबी निभाया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और जिसे देखकर लोग भी बच्ची के डांस के फैन हो गए हैं. इस दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में नर्मिना स्कोडिवा ब्लैक टॉप और स्टील-ब्लू जींस में नज़र आ रही हैं.

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

उनके हाव-भाव, जो कि ग्रेस और स्वीटनेस से भरपूर थे, करीना के वाइब से मेल खाने से कहीं ज़्यादा थे. इस छोटी क्लिप में नर्मिना ने 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे के गाने हिट हुए गाने ओह माय डार्लिंग के हुक स्टेप्स को बखूबी निभाया है. उनके फुटवर्क से लेकर उन मशहूर हैंड फ्लिक्स तक, वह अपने डांस से लोगों को अपना पैन बना रही है.


सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर अपनी राय रखी. कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, “वह करीना जैसी दिखती है”, जबकि दूसरे ने कहा, ऐसा लगता है कि नर्मिना को अब ‘क्यूटनेस का ताज’ मिल गया है. एक ने लिखा- ये बहुत प्यारी है. चौथे यूजर ने लिखा- ये बिलकुल सारा अली कान जैसी दिख रही है. बता दें कि मूल गीत में करीना कपूर और ऋतिक रोशन हैं, तथा राहुल शर्मा ने संगीत दिया है और आनंद बक्शी ने बोल लिखे हैं. कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित, मुझसे दोस्ती करोगे 2002 में रिलीज़ हुई थी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...