HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Case Updated: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मिले 1152 नए केस, चार मरीजों की मौत

Corona Case Updated: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मिले 1152 नए केस, चार मरीजों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है। महाराष्ट्र में भी तेजी से कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1152 नए मामले सामने आए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Case Updated: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है। महाराष्ट्र में भी तेजी से कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1152 नए मामले सामने आए। नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5928 हो गई है।

पढ़ें :- Emergency landing of helicopter : महाराष्ट्र में इंडियन आर्मी के हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 4 जवान सुरक्षित

वहीं इस संक्रमण की वजह से चार लोगों की मौत भी हुई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब महाराष्ट्र में कोरोना के एक हजार से अधिक केस आए हैं। बता दें कि, इससे पहले गुरुवार (13 अप्रैल) को राज्य में कोरोना के 1086 नए कोरोना केस सामने आए और एक शख्स की मौत हुई थी। बुधवार (12 अप्रैल) को राज्य में संक्रमण के 1,115 नए मामले सामने आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटे में 920 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...