कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को सिविल अस्पताल के दो डॉक्टर समेत कोरोनो के 61 केस सामने आएं है।
कोरोनो के बढ़ते मामलों ने सबकी मुश्किलों को बढ़ा दिया है। कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को सिविल अस्पताल के दो डॉक्टर समेत कोरोनो के 61 केस सामने आएं है।
संक्रमितों में एक कार्डियॉलजी के डॉक्टर जबकि दूसरी महिला डॉक्टर डेंटल की हैं। इसके अलावा अस्पताल में एक मरीज भी संक्रमित पाया गया, जिसे आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करवाया गया है। नए मरीजों के साथ ही एक्टिव केसों की गिनती बढ़कर 273 पहुंच गई है।
लखनऊ के चिनहट में 14 नए मामले जबकि इंदिरानगर में नौ, अलीगंज नें आठ इसके बाद व एनके रोड में सात, आलमबाग में छह, सिटी स्टेशन में पांच, टूड़ियागंज चार, सरोजनीनगर में तीन, ऐशबाग में कोरोना के दो नए मरीज पाए गए हैं।
गोसाईंगंज, मोहनलालगंज व कैसरबाग से एक-एक मरीज चिह्नित किया गया है। संक्रमितों में बारह मरीज भर्ती भी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केजीएमयू में सात और लोकबंधु में पांच मरीज भर्ती हैं। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इस बीच सोमवार को ग्यारह मरीज कोरोना से निजात पाने में सफल रहे।
अस्पतालों में कोविड की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को मॉकड्रिल होगी। इस दौरान शहर के ग्यारह अस्पताल और संस्थानों में कोरोना संक्रमितों को भर्ती करने से लेकर इलाज तक की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। तैयारियों को लेकर सोमवार को हुई जूम मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मॉकड्रिल से संबंधित गाइडलाइन की जानकारी दी। कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए अभी से सतर्क होने की जरुरत है।