HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तेजी से फैलने लगा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 39,670 नए केस

तेजी से फैलने लगा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 39,670 नए केस

देश में कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसको देखते ही प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। कोरोना के नए मामलों को देखते हुए सख्ती शुरू कर दी गयी है। पिछले 5 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसको देखते ही प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। कोरोना के नए मामलों को देखते हुए सख्ती शुरू कर दी गयी है। पिछले 5 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है।

पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD सभी पार्टी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी

बीते 7 दिनों में कोरोना केसों में 39 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। गुरुवार को कोरोना के 39,670 नए केस मिले हैं। कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है।

वहीं, कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। वहां पर करीब 25,833 नए केस मिले हैं। यही नहीं देश के कुल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जनवरी के बाद सबसे ज्यादा आंकड़े मिले हैं। बता दें कि, कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं दिख रहा है।

 

पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...