नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण का काम 16 जनवरी से देशभर में शुरू हो जायेगा। इसको लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि यहां वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया कर ली गयी है। 16 जनवरी को 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। हर जगह पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और सप्ताह में 4 दिन वैक्सीन लगाई जाएगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि शुरुआत में हम 81 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन शुरू करने जा रहे हैं, इसे कुछ दिनों में बढ़ाकर 175 सेंटर कर दिया जाएगा। इसके बाद पूरी दिल्ली 1,000 सेंटर्स वैक्सीनेशन होगा, जो फिलहाल तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी।
बाकी बचे दो दिन बुधवार और शुक्रवार को अन्य टीकाकरण का काम होता जो पहले की तरह ही चलता रहेगा। केजरीवाल ने बताया कि अब तक हमें केंद्र सरकार से वैक्सीन की 2,74,000 डोज मिली हैं। प्रत्येक व्यक्ति को दो डोज दी जाएंगी और केंद्र 10ः अतिरिक्त वैक्सीन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि 2,74,000 डोज लगभग 1,20,000 हेल्थ वर्कर्स के लिए पर्याप्त होगी।