भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामले बढ़ने लगे हैं। वहीं पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना वायरस के 18,815 नए मामले सामने आए है।
Coronavirus in India: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामले बढ़ने लगे हैं। वहीं पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना वायरस के 18,815 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद से कोरोना के केस 4,35,47,809 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार कोरोना से अभी तक 38 और मरीजों ने अपनी जान गवाई है।
इधर, देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,22,335 हो गई है. हाल के दिनों में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़े हैं उससे एक और लहर का डर सताने लगा है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना के बढ़ते मामले को दखते हुए लोग क बार फिर से परेशान हैं।
संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।