देश में एक बार फिर से कोरोना लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 19, 673 नए मामले सामने आए।
Coronavirus in India: देश में एक बार फिर से कोरोना लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 19, 673 नए मामले सामने आए। वहीं बीते दिन देश में कोरोना के 20,279 मामले सामने आये थे, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 44 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 5.04 प्रतिशत दर्ज की गयी है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के सात सौ से ज्यादा मामले सामने आये हैं।
वहीं, इससे 54 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,40,760 से बढ़कर 5,25,870 हुई।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,997 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,43,519 हो गई। वहीं, संक्रमण से छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,097 पर पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर कहा, संक्रमण के नए मामलों में पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 640 नए मामले सामने आए। इसके बाद मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 498 नए मामले दर्ज किए गए।
भारत में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,870 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना के बढ़ते मामले को दखते हुए लोग क बार फिर से परेशान हैं।