वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में आज एक बार फिर कोरोना के 90,707 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साप्ताहिक सकारात्मकता दर.20% है।
Coronavirus in India: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में आज एक बार फिर कोरोना के 90,707 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साप्ताहिक सकारात्मकता दर.20% है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 88.39 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 3,92,837 परीक्षण किए गए हैं. भारत का एक्टिव केस लोड (Active caseload) इस समय 94,047 है. सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.21% हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 4,43,48,960 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें से 4,37,23,944 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,27,368 मौतें हुई हैं।