Covid-19 Cases: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। देश में मौजूदा समय में 312 एक्टिव कोरोना केस सामने आए हैं। जिनमें एक नए वैरिएंट को देखा गया है। नए वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को नए वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। यह वैरिएंट कितना खतरनाक है, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है।
Covid-19 Active Cases: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। देश में मौजूदा समय में 312 एक्टिव कोरोना केस सामने आए हैं। जिनमें एक नए वैरिएंट को देखा गया है। नए वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को नए वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। यह वैरिएंट कितना खतरनाक है, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में कोरोना के दिल्ली से 23, हरियाणा से 5, गुजरात से 33 और महाराष्ट्र से 56 एक्टिव केस सामने आए हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश से 4, कर्नाटक से 16, केरल से 95, तमिलनाडु से 66, पुडुचेरी से 10, पश्चिम बंगाल और सिक्किम से कोरोना के एक-एक मामले सामने आए हैं। इसी बीच दिल्ली में सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश के हिसाब से कोरोना के एक्टिव मामले बहुत कम हैं। ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण देखने को मिले हैं और उन्हें में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। ज्यादातर एक्टिव केस में हल्के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द देखे जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोविड की नई लहर का कोई संकेत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।