1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. COVID Update: कोरोना से फिर दहशत का माहौल! 6 मरीजों की मौत और तेजी से बढ़ते मामले

COVID Update: कोरोना से फिर दहशत का माहौल! 6 मरीजों की मौत और तेजी से बढ़ते मामले

COVID Update : विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की ओर से कोविड-19 के लिए पब्लिक हेल्थ अडवाइजरी वापस लेने के बाद यह वायरस अब अपने नए रूप में लौट आया है। कोविड-19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट कई नए सब-वेरिएंट में बदल गया है, सबसे नया जेएन.1 है, जिसके मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत में गुरुवार को कोविड से छह मौतें दर्ज की गईं- तीन केरल से, दो कर्नाटक से और एक पंजाब से। वहीं,  देश में 24 घंटे में (गुरुवार, 21 दिसंबर तक) 358 मामले सामने आए, जिनमें से अकेले केरल में 300 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

COVID Update : विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की ओर से कोविड-19 के लिए पब्लिक हेल्थ एडवाइजरी वापस लेने के बाद यह वायरस अब अपने नए रूप में लौट आया है। कोविड-19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट कई नए सब-वेरिएंट में बदल गया है, सबसे नया जेएन.1 है, जिसके मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत में गुरुवार को कोविड से छह मौतें दर्ज की गईं- तीन केरल से, दो कर्नाटक से और एक पंजाब से। वहीं,  देश में 24 घंटे में (गुरुवार, 21 दिसंबर तक) 358 मामले सामने आए, जिनमें से अकेले केरल में 300 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

पढ़ें :- सर्वाइकल कैंसर बना साइलेंट किलर, पूनम पांडेय इन 7 लक्षणों को नहीं पहचान पाई, अपोलो की डॉक्टर ने बताया इस बीमारी का कारण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में गुरुवार को 594 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। इससे सक्रिय मामलों की संख्या 2311 से बढ़कर 2669 हो गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्क्रीनिंग (Screening) और निगरानी करने की एडवाइजरी (Advisory) जारी की है, जिसमें सभी राज्यों से स्क्रीनिंग बढ़ाने, इन्फ्लूएंजा जैसी गंभीर श्वसन बीमारियों के मामलों की तुरंत रिपोर्ट करने, RT-PCR टेस्ट को बढ़ाने और जीनोम अनुक्रमण के लिए पॉजिटिव नमूने इकट्ठे करने को कहा गया है। डब्ल्यूएचओ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “नॉर्थ में सर्दियों की शुरुआत के साथ, जेएन.1 कई देशों में सांस के संक्रमण को बढ़ा सकता है।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...