HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Aam Panna Recipe: गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बस एक ड्रिंक है काफी, आसान तरीके से घर में बनाये आम पन्ना

Aam Panna Recipe: गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बस एक ड्रिंक है काफी, आसान तरीके से घर में बनाये आम पन्ना

गर्मी का मौसम हो तो हम सभी तरह-तरह की ड्रिंक्स का सेवन करना पसंद करते हैं। जैसे-जैसे पारा चढ़ने लगता है तो हमें प्यास अधिक लगती है। ऐसे में हम तरह-तरह की ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शामिल करते हैं। लेकिन कोल्ड ड्रिंक्स आदि का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Aam Panna Recipe: गर्मी का मौसम हो तो हम सभी तरह-तरह की ड्रिंक्स का सेवन करना पसंद करते हैं। जैसे-जैसे पारा चढ़ने लगता है तो हमें प्यास अधिक लगती है। ऐसे में हम तरह-तरह की ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शामिल करते हैं। लेकिन कोल्ड ड्रिंक्स आदि का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।

पढ़ें :- बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने कोविड वैक्सीन पर उठाए सवाल, बोले- मेरे हार्ट अटैक का ताल्लुक हो सकती है वैक्सीन 

अगर आप गर्मियों में सिर्फ सादा पानी नहीं पीना चाहते हैं और टेस्ट के साथ-साथ हेल्थ का भी उतना ही ख्याल रखना चाहते हैं तो आम पन्ना (Aam Panna) बनाकर पीजिए। गर्मियों में आम तो हम सभी खाते हैं, लेकिन आम पन्ना कच्चे आमों से बनाया जाता है। आम पन्ना (Aam Panna)  तो लोग आम का पन्ना, आम झोरा या कैरी पन्हा भी कहकर पुकारते हैं।

यह आपको बेहद ही रिफ्रेशिंग फील (Refreshing Feel) करवाता है और शरीर को हाइड्रेटेड भी रखता है। गर्मी में आप अपनी कोल्ड ड्रिंक या चाय को आम पन्ना (Aam Panna) के साथ स्विच कीजिए। यह आपको गर्मी और लू से भी बचाएगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ गर्मी में आम पन्ना (Aam Panna) बनाने की आसान रेसिपी शेयर कर रहे हैं.

आम पन्ना बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 4 कच्चे आम
  • 2 कप गुड़ पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच काली मिर्च, ताजी कुटी हुई
  • 1 बड़ा चम्मच जीरा पाउडर
  • स्वादानुसार काला नमक
  • नमक
  • आवश्यकतानुसार पानी

आम पन्ना बनाने का तरीका

  • सबसे पहले कच्चे आमों को पकने तक प्रेशर कुक करें।
  • अब गैस बंद करें और आमों को ठंडा होने दें, फिर उन्हें छील लें।
  • अब आप कच्चे आम का गूदा निचोड़कर ब्लेंडर में डालें और अच्छी तरह ब्लेंड करें।
  • इसमें गुड़ पाउडर या चीनी, भुना जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, काला नमक और नमक डालें।
  • थोड़े से पानी के साथ मिलाकर मुलायम पेस्ट बना लें। गुड़, मसाले और नमक की मात्रा आप अपने टेस्ट के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।
  • आपका आम पन्ना कंसन्ट्रेट बनकर तैयार है। आप इसेअ कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में रखें।
  • अब आम पन्ना को परोसने के लिए एक गिलास में 3-4 बड़े चम्मच आम पन्ना का कंसन्ट्रेट डालें। साथ में, बर्फ के टुकड़े और ठंडा पानी डालें।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें और ठंडा-ठंडा सर्व करं।
  • अगर पानी में पतला करने के बाद आम पन्ना कम मीठा लगे तो परोसते समय थोड़ा सा गुड़ पाउडर मिलाया जा सकता है।

आम का पन्ना कैसे बनता है?

आम पन्ना बनाने के लिए बेहद ही कम सामग्री की जरूरत होती है। आम पन्ना को कच्चे आम की मदद से बनाया है। आप इसे उबालकर व ब्लेंड करके बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको गुड़ पाउडर, नमक, काला नमक, जीरा, काली मिर्च जैसे कुछ मसालों की जरूरत पड़ती है।

पढ़ें :- Body Immunity : ये सुपरफूड खाने में जरूर करें शामिल , बढ़ जाएगी शरीर की इम्यूनिटी

आम पन्ना कब पीना चाहिए?

आम पन्ना का सेवन गर्मी के मौसम में करना काफी अच्छा माना जाता है। यह गर्मी के मौसम के लिए एक नेचुरल ड्रिंक है, जो शरीर को ठंडक का अहसास करवाती है। साथ ही साथ, इससे लू से बचने में भी मदद मिलती है। आप इसे घर से निकलने से पहले पी सकते हैं। वैसे गर्मी में इसका सेवन कभी भी किया जा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...