गांधी परिवार विश्वासपात्र इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने राहुल को अपने पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की तुलना में बेहतर नेता बताया है। कहा कि वह राजीव की तुलना में अधिक बौद्धिक और रणनीतिकार हैं।
नई दिल्ली। गांधी परिवार विश्वासपात्र इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने राहुल को अपने पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की तुलना में बेहतर नेता बताया है। कहा कि वह राजीव की तुलना में अधिक बौद्धिक और रणनीतिकार हैं।
अगले हफ्ते 8-10 सितंबर को अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं राहुल गांधी
पीटीआई (PTI) को दिए इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के अध्यक्ष ने ये बीजेपी की उन टिप्पणियों को गलत बताया जिनमें राहुल की विदेश यात्रा के दौरान भारत का नाम खराब करने का आरोप लगाया गया।अगले हफ्ते 8-10 सितंबर को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। पित्रोदा ने बताया कि राहुल कैपिटल हिल में व्यक्तिगत तौर पर विभिन्न लोगों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वह प्रेस क्लब में पत्रकारों संग बातचीत करेंगे। साथ ही वह थिंक टैंक लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय (Georgetown University) में भी बातचीत करेंगे।
EXCLUSIVE | VIDEO: "He (Rahul Gandhi) is not coming here (US) in his official capacity. I want to clarify that. We will have chance to interact with a variety of people on Capitol Hill but that's at an individual level. He will definitely have interactions with the press at the… pic.twitter.com/DnJBNjz2gd
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2024
पढ़ें :- सैम पित्रौदा के बयान पर सीएम योगी का निशाना, कहा-ये कांग्रेस की खतरनाक मंशा को दिखाता है
राहुल कहीं अधिक बौद्धिक, विचारक हैं, जबकि राजीव थोड़े अधिक कर्मशील थे
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बीच समानताओं और भिन्नताओं के बारे में पूछे जाने पर पित्रोदा ने कहा कि उन्होंने राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, वीपी सिंह, चंद्रशेखर और एचडी देवेगौड़ा जैसे कई प्रधानमंत्रियों के साथ मिलकर काम किया है। सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि मुझे कई प्रधानमंत्रियों को बहुत करीब से देखने का मौका मिला, लेकिन राहुल और राजीव के बीच शायद यही अंतर है कि राहुल कहीं अधिक बौद्धिक, विचारक हैं, जबकि राजीव थोड़े अधिक कर्मशील थे। उनका डीएनए एक जैसा है, लोगों के लिए उनकी चिंताएं और भावनाएं एक जैसी हैं, वे वास्तव में सभी के लिए एक बेहतर भारत बनाने में विश्वास करते हैं, वे वास्तव में सरल लोग हैं।
EXCLUSIVE | VIDEO: "I also had chance to work with Narasimha Rao, Manmohan Singh, VP Singh, Chandra Shekhar, Deve Gowda… so I had an opportunity to see many prime ministers from very close quarters. But the difference Rahul and Rajiv may be is that Rahul is much more… pic.twitter.com/5tEDYHFz68
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2024
पढ़ें :- सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, जयराम रमेश बोले-दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बयान
राजीव गांधी से कहीं ज्यादा रणनीतिकार हैं राहुल
पित्रोदा ने राहुल की तारीफ में आगे कहा कि वह राजीव से कहीं ज्यादा रणनीतिकार हैं। वे अलग-अलग समय, अलग-अलग साधनों, अलग-अलग अनुभवों की उपज हैं। राहुल को जीवन में दो बड़े झटके लगे हैं, एक तो उनकी दादी की मृत्यु और दूसरा उनके पिता की। इसलिए उनके पास यात्रा करने के लिए अलग-अलग रास्ते हैं। राहुल और राजीव दोनों ही भारत के विचार के संरक्षक हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी ने सामने रखा था और पार्टी का हर नेता इस पर विश्वास करता है। कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की गलत इमेज बनाई गई। इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए। उन्हें बदनाम किया गया। मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को श्रेय देता हूं कि उन्होंने लंबे समय तक खड़े होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और बच गए। उनकी जगह कोई और होता तो बच नहीं पाता।