HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी की गलत इमेज बनाने के लिए खर्च हुए करोड़ों रुपये, उनकी जगह कोई और होता तो नहीं बच पाता : सैम पित्रोदा

राहुल गांधी की गलत इमेज बनाने के लिए खर्च हुए करोड़ों रुपये, उनकी जगह कोई और होता तो नहीं बच पाता : सैम पित्रोदा

गांधी परिवार विश्वासपात्र इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने राहुल को अपने पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की तुलना में बेहतर नेता बताया है। कहा कि वह राजीव की तुलना में अधिक बौद्धिक और रणनीतिकार हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। गांधी परिवार विश्वासपात्र इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने राहुल को अपने पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की तुलना में बेहतर नेता बताया है। कहा कि वह राजीव की तुलना में अधिक बौद्धिक और रणनीतिकार हैं।

पढ़ें :- जाति के आधार पर आरक्षण कब तक जारी रहेगा? कांग्रेस नेता राहुल गांधी,बोले- जब देश में...

अगले हफ्ते 8-10 सितंबर को अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं राहुल गांधी 

पीटीआई (PTI) को दिए इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के अध्यक्ष ने ये बीजेपी की उन टिप्पणियों को गलत बताया जिनमें राहुल की विदेश यात्रा के दौरान भारत का नाम खराब करने का आरोप लगाया गया।अगले हफ्ते 8-10 सितंबर को राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। पित्रोदा ने बताया कि राहुल कैपिटल हिल में व्यक्तिगत तौर पर विभिन्न लोगों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वह प्रेस क्लब में पत्रकारों संग बातचीत करेंगे। साथ ही वह थिंक टैंक लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय (Georgetown University) में भी बातचीत करेंगे।

राहुल कहीं अधिक बौद्धिक, विचारक हैं, जबकि राजीव थोड़े अधिक कर्मशील थे

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के बीच समानताओं और भिन्नताओं के बारे में पूछे जाने पर पित्रोदा ने कहा कि उन्होंने राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, वीपी सिंह, चंद्रशेखर और एचडी देवेगौड़ा जैसे कई प्रधानमंत्रियों के साथ मिलकर काम किया है। सैम पित्रोदा (Sam Pitroda)  ने कहा कि मुझे कई प्रधानमंत्रियों को बहुत करीब से देखने का मौका मिला, लेकिन राहुल और राजीव के बीच शायद यही अंतर है कि राहुल कहीं अधिक बौद्धिक, विचारक हैं, जबकि राजीव थोड़े अधिक कर्मशील थे। उनका डीएनए एक जैसा है, लोगों के लिए उनकी चिंताएं और भावनाएं एक जैसी हैं, वे वास्तव में सभी के लिए एक बेहतर भारत बनाने में विश्वास करते हैं, वे वास्तव में सरल लोग हैं।

राजीव गांधी से कहीं ज्यादा रणनीतिकार हैं राहुल 

पित्रोदा ने राहुल की तारीफ में आगे कहा कि वह राजीव से कहीं ज्यादा रणनीतिकार हैं। वे अलग-अलग समय, अलग-अलग साधनों, अलग-अलग अनुभवों की उपज हैं। राहुल को जीवन में दो बड़े झटके लगे हैं, एक तो उनकी दादी की मृत्यु और दूसरा उनके पिता की। इसलिए उनके पास यात्रा करने के लिए अलग-अलग रास्ते हैं। राहुल और राजीव दोनों ही भारत के विचार के संरक्षक हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी ने सामने रखा था और पार्टी का हर नेता इस पर विश्वास करता है। कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की गलत इमेज बनाई गई। इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए। उन्हें बदनाम किया गया। मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को श्रेय देता हूं कि उन्होंने लंबे समय तक खड़े होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और बच गए। उनकी जगह कोई और होता तो बच नहीं पाता।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...