HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CSIR-CIMAP ने हेलॉन यूके के साथ किया समझौता, मेन्थॉल मिंट की खेती करने वाले किसानों के उत्थान में होगा सहायक

CSIR-CIMAP ने हेलॉन यूके के साथ किया समझौता, मेन्थॉल मिंट की खेती करने वाले किसानों के उत्थान में होगा सहायक

वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने डॉ. एन.कलैसेलवी, महानिदेशक, सीएसआईआर व सचिव, डीएसआईआर, भारत सरकार की उपस्थिति में साइंस सेंटर नई दिल्ली में हेलोन यूके ट्रेडिंग लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने डॉ. एन.कलैसेलवी, महानिदेशक, सीएसआईआर व सचिव, डीएसआईआर, भारत सरकार की उपस्थिति में साइंस सेंटर नई दिल्ली में हेलोन यूके ट्रेडिंग लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया। इस समझौते के अंतर्गत सीमैप ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मेन्थॉल मिंट की खेती व प्रसंस्करण से आजीविका में सुधार, पर्यावरणीय प्रबंधन और सस्टैनबल मेंथोल आपूर्ति के लिए प्रयास किए जाएंगे।

पढ़ें :- राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को अनजान शख्स ने मोबाइल पर जान से मारने की दी धमकी

समझौते का आदान-प्रदान डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक, सीएसआईआर – केन्द्रीय औषधीय व सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप), लखनऊ और वेदिका कपूर, निदेशक, गवर्नमेंट अफेयर तथा संचार – भारतीय उपमहाद्वीप, हेलोन इंडिया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर, सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ कैलाइसेल्वी ने सीएसआईआर – सीमैप के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना मेन्थॉल मिंट की खेती करने वाले किसानों की सामाजिक-अर्थव्यवस्था के उत्थान में सहायक होगी।

सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक, डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने परियोजना के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी, जिसमे चार साल की परियोजना अवधि में मेन्थॉल मिंट की उच्च गुणवत्ता व उपज वाली किस्म (सिम -उन्नति) से बाराबंकी के 5000 से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। लागत को कम करने और उपज में सुधार के लिए उन्नत कृषि-प्रौद्योगिकियां, ड्रोन आधारित फसल की निगरानी और किसानों के खेत में छिड़काव, कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सौर आसवन इकाई और डिस्टिलेशन के उपरांत बचे हुए बायोमास से वर्मीकम्पोस्टिंग जैसी वेस्ट से वेलथ की पहल भी की गई।

हेलॉन इंडिया की की प्रतिनिधि, वेदिका ने बताया कि मेन्थॉल मिंट, हेलॉन द्वारा विकसित किए जा रहे विभिन्न उत्पादों का एक प्रमुख घटक है। भारत हेलॉन के लिए मेन्थॉल मिंट का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है । उन्होंने इस परियोजना को लागू करने के लिए सहमत होने के लिए सीएसआईआर को भी धन्यवाद दिया, जिससे विकास में मदद मिलेगी।

पढ़ें :- चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अपील एम्‍स-आरएमएल के डॉक्‍टरों ने मानी, हड़ताल खत्‍म कर 11​ दिन बाद काम पर लौटे

समझौते के आदान-प्रदान के दौरान सीएसआईआर-सीमैप से डॉ. मनोज सेमवाल और डॉ. रमेश के. श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...