HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Biparjoy Landfall : गुजरात के बाद राजस्थान की ओर बढ़ा ‘बिपरजॉय’, UP समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

Biparjoy Landfall : गुजरात के बाद राजस्थान की ओर बढ़ा ‘बिपरजॉय’, UP समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) गुरुवार देर शाम गुजरात (Gujarat) में कच्छ के जखाऊ तट से टकराया। जिसके बाद गुजरात में बड़ी तबाही की तस्वीरें सामने आयीं हैं, जगह-जगह पर पेड़ और खंभे उखड़कर गिर गए।

By Abhimanyu 
Updated Date

अहमदाबाद। अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) गुरुवार देर शाम गुजरात (Gujarat) में कच्छ के जखाऊ तट से टकराया। जिसके बाद गुजरात में बड़ी तबाही की तस्वीरें सामने आयीं हैं, जगह-जगह पर पेड़ और खंभे उखड़कर गिर गए। इसके अलावा 2 लोगों की मौत और 22 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

पढ़ें :- UP Weather Update : प्रदेश के 42 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटों में यूपी में मॉनसून करेगा एंट्री

बिपरजॉय के लैंडफॉल (Biparjoy Landfall ) का असर कच्छ-सौराष्ट्र समेत गुजरात के 8 जिलों में देखने को मिला। इसमें 23 पशुओं की मौत की खबर है, कच्छ जिले के समुद्र के पास वाले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है। इसके अलावा कई इलाकों में बिजली गुल बतायी जा रही है। प्रदेश के 8 जिलों में चक्रवात का असर अभी भी बना हुआ है। कच्छ के मांडवी, नलिया, नारायण सरोवर, जखाऊ बंदर, मुंद्रा और गांधीधाम, अहमदाबाद समेत पूरे राज्य में 90 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है। वहीं, मांडवी में पिछले 18 घंटे से बिजली गुल है।

गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब बिपरजॉय उत्तर- दक्षिण राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। राजस्थान में चक्रवात एक डिप्रेशन वाले मौसमी सिस्टम की तरह प्रवेश करेगा। इस दौरान राजस्थान के कई इलाको में शुक्रवार को 10 से 20 सेमी तक भारी बारिश बारिश होने के आसार हैं। अनुमान है कि शुक्रवार दोपहर तक तूफान कमजोर पड़ जाएगा। हालांकि शनिवार को भी इसका असर राजस्थान में रह सकता है। रविवार को पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, एमपी और यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...